रिश्वतखोर आईएएस अफसर को नितीश ने किया सस्पेंड

रिश्वतखोर आईएएस अफसर को नितीश ने किया सस्पेंड
Share:

बिहार: बिहार के मोहनिया में घूस लेते गिरफ्तार किए गए आईएएस अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता को सरकार ने सस्पेंड कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जितेंद्र गुप्ता के सस्पेंशन पर मुहर लगाई है|

बता दें कि आईएएस अधिकारी जितेन्द्र गुप्ता को निगरानी की टीम ने मोहनिया से घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार हुए जितेंद्र मोहनिया के एसडीओ के पद पर तैनात थे. वो 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जितेंद्र फिलहाल निगरानी के ट्रैप केस में जेल में बंद हैं|

जितेंद्र गुप्ता की गिरफ्तार के बाद निगरानी की टीम ने उनके घर और दफ्तर की भी तलाशी ली थी. मालूम हो कि जितेद्र की गिरफ्तारी के बाद से उनके समर्थन में बिहार के कई आईएएस अधिकारी भी उतर आये थे लेकिन सरकार ने सभी कयासों पर विराम लगाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है|

रिश्वतखोरी के आरोप में रंगेहाथ गिरफ्तार मोहनियां के एसडीएम डॉ जितेंद्र गुप्ता ने कैमूर एसपी पर साजिश कर फंसाने का आरोप लगाया है. इस बात का खुलासा गुप्ता की निगरानी की विशेष अदालत में दाखिल नियमित जमानत अर्जी से हुआ. जिसमें कहा गया था कि एनएच पर ट्रक और उसके कागजात की जांच पड़ताल करने का अधिकार पुलिस को नहीं है. इसी कारण कैमूर एसपी ने ट्रक चालकों के साथ साजिश कर रिश्वतखोरी के मामले में उन्हें फंसाया है. रिश्वत लेने के आरोप में जेल में बंद एसडीओ के मुद्दे पर आईएएस और आईपीएस आमने सामने हो गए हैं|

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -