रांची: झारखंड की खनन सचिव पूजा सिंघल को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। सिंघल खूंटी में मनरेगा के धन के कथित गबन तथा अन्य इल्जामों से जुड़ी धन शोधन जांच के सिलसिले में निरंतर दूसरे दिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश हुईं। पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एजेंसी ने उनके व्यापारी पति अभिषेक झा का भी बयान दर्ज किया है। एजेंसी ने मामले के संबंध में कोलकाता में फिर से छापे भी मारे।
बता दे कि पूजा सिंघल के CA सुमन कुमार को प्रवर्तन निदेशालय पहले ही 5 दिन की रिमांड पर ले चुकी है। आज सीए सुमन कुमार को प्रवर्तन निदेशालय दफ्तर लाया गया था। सुमन कुमार के घर से प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी मे 17 करोड़ से अधिक नगद रुपए बरामद हुए थे।
काले धन की मैया पूजा सिंघल IAS ,झारखंड में मुख्यमंत्री जी ने इन्हें माइनिंग व उद्योग विभाग लूटने के लिए दिया था को ED ने आज रॉंची में गिरफ़्तार कर लिया, सूचना अनुसार इन्होंने पैसे के खेल में राजनेता के भूमिका का भी खुलासा किया है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2022
रांची में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की तो बड़े स्तर पर नोटों की बरामदगी हुई। रुपयों को गिनने के लिए नोट गिनने वाली 3 मशीनें मंगवाई गईं थी। बैंक अफसर इन मशीनों के साथ पहुंचे। नोटों को गिनने का सिलसिला आरम्भ हुआ। पूरी तसल्ली के साथ रुपयों की गिनती होती रही। आखिर में गिनती का आंकड़ा 19 करोड़ 31 लाख पर जाकर जाकर रुका। वही करोड़ों के नोट मिलने से हड़कंप मच गया था। CRPD जवानों की तैनाती कर दी गई थी।
'कसम खाओ, कांग्रेस छोड़कर कभी नहीं जाओगे..', चिंतन शिविर में नेताओं को शपथ दिला सकता है गांधी परिवार
जब हिना खान को कपड़े देने को तैयार नहीं थे डिजाइनर, एक्ट्रेस ने खुद बताई थी चौंकाने वाली वजह
'कांस फिल्म फेस्टिवल' में धूम मचाएगी हिना खान, रेड कारपेट पर एक बार फिर चलेगा कोमोलिका का जादू