चंडीगढ़: पंजाब में प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। आज 17 जुलाई सोमवार को प्रदेश सरकार की तरफ से एक बार फिर 5 IAS, एक PCS अफसर , 6 IPS, 11 पीपीएस अफसरों के तबादले किए गए है। इस सिलसिले में गृह विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है।
जानिए किस IAS-IPS को कहां भेजा:-
* राखी गुप्ता भंडारी को प्रमुख सचिव संसदीय मामले एवं अतिरिक्त तौर पर पर्यटन विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।
* गुरकीरत किरपाल सिंह को प्रशासनिक सचिव गृह मामले एवं अतिरिक्त तौर पर खाद्य व आपूर्ति विभाग व सचिव माइनिंग का कार्यभार दिया गया है।
* प्रियांक भारती को सचिव टेकनिकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग लगाया गया है।
* दीपर्वा लाकरा को सचिव वित्त एवं अतिरिक्त तौर पर एमडी पंजाब इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड लगाया गया है।
* PCS प्रदीप सिंह बैंस को डिप्टी सेक्रेटरी रेवन्यू एवं पुनर्वास लगाया गया है।
* IPS दीपक हिलोरी को एसएसपी फिरोजपुर
* अखिल चौधरी एसएसपी एसबीएस नगर
* पीपीएस गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल को एसएसपी मलेरकोटला
* मनजीत सिंह देसी को एसएसपी फाजिल्का लगाया गया है।
* प्रदीप कुमार यादव को आईजी टेक्निकल सर्विसेज पंजाब।
* गुरदियाल सिंह को डीआईजी इंटेलिजेंस 2 पंजाब।
* अजय मलूजा डीआईजी फरीदकोट रेंज एवं अतिरिक्त तौर पर डीआईजी एसटीएफ बठिंडा का कार्यभार दिया गया है।
* भागीरथ सिंह मीना को एआईजी प्रसोनल 3 पंजाब का चार्ज दिया गया है।
* पीपीएस स्वर्णदीप सिंह को एआईजी स्पेशल ब्रांच 1 इंटेलिजेंस पंजाब।
* भूपिंदर सिंह को कमांडेट 3 आईआरबी लुधियाना।
* परमपाल सिंह को कमाडेंट चौथी कमांडेंट बटालियन मोहाली।
* अवनीत कौर को कमाडेंट 27 वीं बटालियन पीएपी जांलधर लगाया गया है।
* हरिंदरपाल सिंह को जोनल एसआईजी सीआईडी फिरोजपुर।
* जसवीर सिंह को एआईजी सीआईडी बठिंडा।
* करणबीर सिंह को एसपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन पंजाब।
* मुख्तयार राय को एआईजी एसटीएफ बार्डर रेंज
* हरप्रीत सिंह को एआईजी एडमिस्ट्रेशन पंजाब लगाया गया है।
स्कूली छात्रों के लिए अच्छी खबर, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
पहलगाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जानिए घूमने की टॉप 5 जगहें
CM शिवराज की कैबिनेट बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी