वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने यूएसए क्रिकेट को आईसीसी का 105 वां सदस्य होगा घोषित किया. आईसीसी ने कहा कि कि साल 2017 में यूएसएससीए के लिए यह ऐतिहासिक दिन है. यूएसए क्रिकेट का 93वें एसोसिएट सदस्य बनने के आवेदन को आईसीसी सदस्यों ने सदस्यता समिति की सिफारिशों के बाद मंजूर कर लिया गया और इसे तत्काल प्रभाव से जारी भी कर दिया है.
एएफसी एशियन कप : थाईलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन पर यह बोले सुनील छेत्री
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में मिलेगी मदद
जानकारी के लिए बता दें आईसीसी के सदस्य बनने के बाद उसे वह सभी फायदा मिलेंगे जो अन्य ऐसोसिएट मेंबर्स को मिलते हैं. यूएसए क्रिकेट को आईसीसी की डेवलपमेंट फंडिंग पोलिसी से फंड मिलेगी. इसके साथ ही यूएसए में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए भी मदद मिलेगी. इसे फैसले के तुरंत बाद ही यूएसए में चीफ एक्सक्यूटिव और मैनेजमेंट रोल के लिए लोगों का चयन होगा और काम भी शुरू हो जाएगा.
नडाल ने दी अपने स्वास्थ की जानकारी कहा- अब नहीं है दर्द
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईसीसी के चीफ एक्सक्यूटिव रिचर्ड ने बताया 'यूएसए क्रिकेट को इसलिए स्थापित किया गया था क्रिकेट यूएस को साथ लाया जा सके. मैं यूएसए को नया मेंबर बनने पर बधाई देता हूं.' बता दें यूएसए क्रिकेट को आईसीसी का 105 वां सदस्य होगा घोषित किया.यूएसए को बड़े समयांतराल के बाद यह सदस्य्ता प्राप्त हुई है.
रणजी ट्रॉफी : रेलवे ने शानदार प्रदर्शन के बदौलत महाराष्ट्र को दी करारी शिकस्त
तीसरे मुकाबले के साथ ही सीरीज में भी किया न्यूजीलैंड ने श्रीलंका का सफ़ाया
ये होता है Rx का मतलब जो डॉक्टर आपको लिखकर देता है