पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट श्रंखला का पहला टेस्ट लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के पहले दिन ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईसीसी की खरी खोटी सुननी पड़ी है. दरअसल इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के दो खिलाड़ी असद शफीक और बाबर आजम स्मार्टवॉच पहन कर मैदान पर खेलने उतरे. ये बात जब आईससी की एेंटी करप्शन यूनिट के अधिकारियों को मालूम चली तो उन्होंने इस पर आपत्ति जाहिर की.
बता दें कि आईसीसी को इस तरह की स्मार्टवॉच के जरिये फिक्सिंग किये जाने का डर है. इस मामले पर ICC ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि, "पीएमओए में संचार उपकरणों पर रोक होगी और किसी भी खिलाड़ी को इस तरह संवाद उपकरणों को रखने या इनके इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी जाएगी जो इंटरनेट से जुड़े हों."
The ICC has confirmed that smart watches are not allowed on the field of play or areas designated as the Player and Match Officials Area (PMOA).https://t.co/MAv4mRNAqv pic.twitter.com/tYgDi1LJwn
— ICC (@ICC) May 25, 2018
इस संबंध में आईसीसी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी जानकारी शेयर की है. गौरतलब है कि आईसीसी किसी भी खिलाड़ी को मैदान पर किसी भी संचार उपकरण के इस्तेमाल की अनुमति नहीं देता, साथ ही ये नियम नियम ड्रेसिंग रूम के लिए भी लागू होते है.
इस महान खिलाड़ी ने कहा- कोहली को रखना होगा अपनी उम्र का ख्याल
पहलवान सुशील कुमार को जन्मदिन पर बधाई
टेटे खिलाड़ियों से छेड़छाड़ करने वाले तीन जवान गिरफ्तार