नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय क्रिकेट टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए. वर्ल्ड कप के बाद सबसे महत्वपूर्ण वनडे टूर्नामेंट की शुरुआत 'आईसीसी नॉक आउट' टूर्नामेंट के तौर पर 1998 में हुई थी. उस समय विजेता टीम को विल्स इंटरनेशनल कप दिया जाता था. इसके बाद 2002 में इस ट्रॉफी का नाम बदलकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी रख दिया गया. इस ट्रॉफी को भारत और ऑस्ट्रेलिया 2-2 बार जीत चुकी है. वही इंग्लैंड की टीम इसे एक बार भी नहीं जीत पाई है.
बता दे 2009 में एक नियम लागू किया गया था कि चैंपियंस ट्रॉफी में वही टीमें शामिल होंगी जो टूर्नामेंट शुरू होने से छह महीने पहले की वनडे रैंकिंग में शीर्ष 8 में होंगी.
यह टीमें रही है विजेता
1. Wills International Cup (Bangladesh), 1998-99, d. Africa won
2. ICC Knockout (Kenya), 2000-01, New Zealand won
3. ICC Champions Trophy (Sri Lanka), 2002-03, Indo-Sri Lanka joint winner
4. ICC Champions Trophy (England), 2004, West Indies winners
5. ICC Champions Trophy (India), 2006-07, Australia Winner
6. ICC Champions Trophy (South Africa), 2009-10, Winner of Australia
7. ICC Champions Trophy (England), 20013, India winners
लॉर्ड्स के रिकॉर्ड बोर्ड में शामिल हुआ रहाणे का नाम
ब्रायन लारा ने इस टीम को बताया 'चैंपियंस ट्रॉफी' का दावेदार
चैंपियन ट्रॉफी : युवराज के फिटनेस पर टीम चिंतित