महिला विश्व कप में भारत का अगला मुकबला आज न्यूजीलैंड से होगा. लगातार चार जीत के बाद भारतीय टीम को अपने पिछले दोनों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में आज का मैच भारत के लिए करो या मरो की तरह होगा. भारतीय टीम को सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए हर हाल में जीतना ही होगा.
बता दे कि भारत इस समय 6 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर मौजूद है, जबकि न्यूजीलैंड 6 मैचों में 3 जीत के साथ 7 अंक लेकर पांचवे स्थान पर मौजूद है. गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय टीम को बुधवार को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी.
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट पर 226 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 45.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
साल में 150 दिन टीम इंडिया के साथ रहेंगे जहीर खान : गांगुली
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का दावा- फिक्स था वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल