चंदा कोचर को हटा कर संदीप बख्शी को आईसीआईसीआई बैंक ने नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के तौर पर नियुक्ति मिली है. वीडियोकॉन लोन मामले में चल रही जांच के पुरे किये जाने तक सीईओ चंदा कोचर को छुट्टी दे दी गई है. आईसीआईसीआई बैंक की कमान 19 जून से सँभालने वाले संदीप बख्शी का अब तक का सफर -
-संदीप बख्शी अगस्त 2010 से आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस के एमडी और सीईओ थे.
-पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़ से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर की पढाई की.
-जेवियर लेबर रिलेशंस इंस्टीट्यूट, जमशेदपुर (XLRI) से उन्होंने बिज़नेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है
-साल1986 में संदीप बख्शी ICICI बैंक से जुड़े.
-साल 1996 से उन्होंने ICICI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर काम किया है.
-संदीप बख्सी ने पहली बार 1983 में कंप्यूटर मार्केटिंग कंपनी, ओआरजी सिस्टम्स के लिए काम किया.
-इकोनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "मैं नॉर्मल लाइफ के बाहर जंगलों में समय बिताना चाहता हूं. वन्यजीवन -के चारों ओर बहुत आकर्षण है, शिकारियों, लोमड़ियों को देखना अच्छा लगता है." एक साल में वो पांच-छह वाइल्ड लाइफ सेंचुरी का दौरा करते हैं.
-बॉलीवुड के पुराने हिंदी गाने सुनना उन्हें खासा पसंद है. एसडी बर्मन, ओपी नय्यर और मदन मोहन उनके पसंदीदा संगीतकार हैं.
चंदा कोचर को ICICI बैंक ने पद से हटाया
ICICI बैंक की सीईओ चंदा कोचर को लेकर बड़ी जानकारी
अब Whatsapp से करे पेमेंट, इस दिन होगी शुरुआत