Mutual Funds के बदले एक करोड़ का लोन दे रहा ये बैंक, आप भी ले सकते हैं लाभ

Mutual Funds के बदले एक करोड़ का लोन दे रहा ये बैंक, आप भी ले सकते हैं लाभ
Share:

मुंबई: ICICI बैंक ने अपने कस्टमर्स के लिए एक खास योजना शुरू की है। इस योजना के तहत उसके ग्राहक debt and mutual funds के बदले 1 करोड़ रुपए तक को ऋण ले सकते हैं। Insta Loans against Mutual Funds नामक इस योजना में कस्टमर्स को घर बैठे फ़ौरन लोन मिल सकता है।

बैंक के लाखों पूर्व स्वीकृत ग्राहक म्यूचुअल फंड स्कीम का फायदा ले सकते हैं। इसका फायदा उन कस्टमर्स को ही मिलेगा जिनके पास CAMS सर्विस्ड म्यूचुअल फंड यूनिट्स की होल्डिंग है। इसमें जितनी यूनिट गिरवी रखनी हो, उतनी रखकर राशि निर्धारित करके लोन की सीमा निर्धारित होती है।

इसकी प्रक्रिया में जानने के लिए :- 

ICICI बैंक की इंटरनेट बैंकिंग को लॉग इन करें।

Invest and Insurance पर जाएं और Loan against Mutual Funds ऑप्शन पर क्लिक करें।

Pre-qualified eligibility चेक करें।

Type of Mutual Fund का चयन करें।

CAMS पोर्टल पर रिक्वेस्ट कंफर्म करें।

Mutual fund स्कीम और यूनिट का चयन करें।

पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आए OTP के जरिए रिक्वेस्ट कंफर्म करें।

अब लोन अमाउंट निर्धारित करें।

बैंक की वेबसाइट के मुताबिक, इक्विटी म्यूचुअल फंड पर लोन लेने पर 9.90 प्रतिशत वार्षिक और म्यूचुअल फंड पर लोन लेने पर 9.40 प्रतिशत वार्षिक के हिसाब से ब्याज लगेगा। इसके साथ ही 500 रुपए प्रोसेसिंग फीस और GST भी देना होगा।

निवेशकों को मिली चेतावनी, भूलकर भी साझा न करें दस्तावेज

चीनी सामानों के ​बहिष्कार का दिखा असर, भारत कम हुआ व्‍यापार घाटा

क्या प्राइवेट सेक्टर करने वाला है रेलवे का संचालन ?

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -