क्या आपने कभी रोल्स रॉयल खरीदी हैं अगर खरीदी होगी तो 4 करोड़ से ज्यादा की यह नयी गाड़ी हैं। लेकिन अगर मैं कहूं की एक सेकण्ड हैंड कार ऐसी हैं जो इससे भी महंगी हैं तो आप क्या कहोगे। लेकिन यह बात सच हैं कि एक ऐसी सेकंड हैंड कार हैं जो रोल्स रॉयल से मंहगी हैं इस कार की कीमत 6.5 करोड़ रुपये हैं।
क्या है पूरी कहानी-
•1964 मॉडल एस्टन मार्टिन DB5 एक आइकोनिक कार है जिस पर कभी प्रिंस सदरूद्दीन आगा खान का मालिकाना हक हुआ करता था।
•7 फरवरी 1964 को खरीदी गई इस कार की हालत थोड़ी खराब हो गई थी,लेकिन इसे री-स्टोर करके दोबारा बेहतरीन लुक दिया गया है।
•1986 में इसे प्रिंस सदरूद्दीन आगा खान ने अपने पर्सनल यूज के लिए स्विट्जरलैंड में खरीदा था।
•फिलहाल इस कार का मालिकाना हक हाइड्रोजन क्लासिक नामक कंपनी के पास है जिसने इसे 2015 में खरीदा था।
•हाइड्रोजन क्लासिक ने इस कार को सेल करने का विज्ञापन दिया है जिसकी कीमत 6.47 करोड़ रुपए रखी गई है।
•एस्टन मार्टिन DB5 में 4.0 लीटर का स्ट्रेट 6 सिलेंडर इंजन लगा हुआ है।
•बता दें कि रेस्टोरेशन के वक्त विशेष रूप से एस्टन मार्टिन से आए इंजीनियर ने इसके इंजन का मैकेनिकल रीफर्बिशमेंट किया है।
•इसके रेस्टोरेशन में पूरी तरह ओरिजनल कलर्स और प्रीमियम क्वालिटी लेदर यूज किया गया है।
यदि आप हुंडई की नई एक्सेंट खरीदने जा रहे है तो जरुर पढ़े ये खबर
Sub Category Level 1 देखिये देश की हाई स्पीड वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर
हीरो मोटोकॉर्प की नई HX250R बाइक इस साल मई में होगीं लॉन्च
भारत में फॉक्सवैगन की टिग्वॉन मई में होगी लॉन्च, जाने खूबियां