पिछले साल सितम्बर महीने से अपनी सेवा की शुरुआत करने वाली रिलायंस जियो ने जहा टेलीकॉम कंपनी में प्रतिस्पर्धा का दौर पैदा कर दिया है वही अब अन्य टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने टेरिफ प्लान को सस्ता किया जा रहा है. साथ ही हर रोज नए नए प्लान को लांच किया जा रहा है. ऐसे में जियो को टक्कर देने के लिए हाल में आईडिया द्वारा नए प्लान को लांच किया गया है. जिसमे इस प्लान के अंतर्गत यूजर्स को 84 दिनों के लिए 84GB इंटरनेट डाटा दिया जायेगा.
आईडिया द्वारा लांच किये गए इस प्लान की कीमत 453 रुपए जिसकी वैधता 3 महीने यानि कि 84 दिनों की होगी. और इसमें 84GB इंटरनेट डाटा दिया जायेगा. इसक साथ ही अनलिमिटेड कॉल में प्रतिदिन अधिकतम 300 मिनट मुफ्त कॉलिंग यानि प्रत्येक हफ्ते 1200 मिनट मुफ्त मिलेंगे.
इस प्लान में कॉलिंग में मिलने वाले 300 मुफ्त मिनट समाप्त होने पर यूजर्स को प्रति मिनट के लिए 30 पैसे चार्ज देना होगा और डाटा समाप्त होने के बाद 4 पैसे प्रति 10kb के हिसाब से इंटरनेट चार्ज लगेगा.
Vodafone ने लांच किया नया सखी पैक, बिना नंबर बताये होगा रिचार्ज
अगले साल भारत में आ सकती है 5G टेक्नोलॉजी
JIO लेकर आने वाला है 100mbps की स्पीड पर 100 GB डेटा प्लान !
IDEA दे रही है 126 जीबी 4जी डाटा, लांच किये दो नए प्लान
AirTel यूज़र्स का डाटा अब नहीं होगा बर्बाद