नई दिल्ली : रिलायंस के जिओ ऑफर के बाद से अन्य कंपनियों ने कई कोशिशें की लेकिन जिओ के बढ़ाते यूज़र को कोई नहीं रोक पा रहा है. आपको याद दिला की रिलायंस कंपनी ने 83 दिन में 5 करोड़ जिओ यूज़र्स बना लिए है. ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि जिओ का वेलकम ऑफर और हैप्पी न्यू ईयर ऑफर लोगो को बहुत पसंद आ रहा है.
इन्ही ऑफर्स से मुकाबला करने के लिए एयरटेल ,वोडाफोन, BSNL और एयरसेल ने कई ऑफर दिए जिसमे अनलिमिटेड कॉल का ऑफर भी है. वही अब आईडिया ने भी नया ऑफर लांच किया है अपने यूज़र्स को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए. Idea ने गुरुवार को दो नए टैरिफ प्लान 148 और 348 रुपए मार्केट में उतारे है.
348 रुपए के पैक में 1 GB डाटा और फ्री कॉल्स लोकल और एसटीडी भारत में किसी भी नेटवर्क पर दिया जा रहा है. इसकी वैलेडिटी 28 दिन है और यह देश भर के प्रीपेड कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है.
148 रुपए का स्पेशल प्लान में 300 एमबी डाटा कस्टमर्स को दिया जा रहा है. इस पैक की वैलेडिटी 28 दिन है और यह देश भर के कस्टमर्स के लिए उपलब्ध है. साथ ही फ्री कॉल्स लोकल और एसटीडी भारत में किसी भी नेटवर्क पर दिया जा रहा है.
टेलिकॉम प्राइस वार में एयरटेल ने लांच किया अनलिमिटेड कॉल ऑफर