टेलीकॉम कंपनी आईडिया ने अपने यूज़र्स के लिए एक खास पेशकश की है, जिसमे दूरसंचार आपरेटर आइडिया सेल्युलर ने घरेलू रोमिंग पर इनकमिंग कॉल की सुविधा को फ्री करने के बाद अब इन्टरनेट प्लान लांच किया गया है. जिसमे आइडिया के पोस्टपेड यूजर्स को हर महीने 12 जीबी तक 3जी/4जी डाटा दिया जाएगा. इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और मैसेज भी मुफ्त दिए जाएंगे.
आईडिया ने हाल में अपने दो नए प्लान लांच किये है जिसमे 999 रुपये के प्लान में जर्स को 12 जीबी डाटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और मैसेज दिए जाएंगे, वही 499 रुपये के प्लान में जर्स को 9 जीबी डाटा व अनलिमिटेड कॉलिंग, रोमिंग और मैसेज दिए जायेंगे.
आईडिया के इस 999 रुपये के अल्टीमेट प्लान में 4जी स्मार्टफोन यूजर को 8 जीबी डाटा, 3जी/2जी यूजर्स को 5 जीबी डाटा व आइडिया “Acquisition Offer” के तहत यूजर्स को 1 जीबी फ्री डाटा दिया जायेगा. नए 4जी हैंडसेट में अपग्रेड करने पर 31 दिसंबर 2017 तक हर महीने अतिरिक्त 3 जीबी डाटा दिया जायेगा.
आईडिया-वोडाफोन हुए एक, ग्राहकों को मिलेगा फायदा
Vodafone और Idea के विलय से यूज़र्स को होंगे यह बड़े फायदे
Idea के 2G, 3G या 4G डाटा प्लान समान मूल्य पर देने पर यह होगा फायदा