आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स को 149 रुपये असीमित फोन कॉल की सुविधा दे रहा है. ये प्लान उन ग्राहकों के लिए अच्छा है जिन्हे इंटरनेट डाटा की जगह कॉलिंग की ज्यादा आवश्यकता रहती है. इस प्लान में यूजर्स को केवल 1 GB का डाटा मिलेगा.
149 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को रोमिंग की भी फ्री सुविधा मिल रही है. आइडिया अपने इस प्लान में 21 दिन की वैधता दे रहा है. यूजर्स को इस पैक में हर दिन 100 SMS भी मिलेंगे. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 149 रुपये के पालन में हर दिन 250 मिनट मुफ्त कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई है.
यह प्लान अभी कंपनी ने चुनिंदा सर्कल्स में ही उपलब्ध कराया है. आइडिया के इस प्लान का मुकाबला जियो और एयरटेल के प्लान से रहेगा. जियो ने तो कुछ दिन पहले ही 399 रुपये वाले प्लान पेश किया है. इस प्लान पर जियो 100 रुपये का कैशबैक भी दे रहा है. आइडिया जल्द ही अपने ग्राहकों को और भी कई सारे डाटा प्लान उपलब्ध करवा सकती है. आइडिया और वोडाफोन के विलय की प्रकिया अब अंतिम चरण में है. विलय के बाद दोनों कंपनियां एक ही बैनर के साथ काम करती दिखेंगी.
अप्रेल महीने में कम रही जियो 4G डाउनलोड स्पीड : रिपोर्ट
वीवो V9 यूथ के वो फीचर्स जो पसंद किए जा रहे है
लेनोवो Z5 लॉन्च हुआ, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स