महिलाओं में यूरिनरी लीकेज की समस्या आम है, इसे लेकर एक रिसर्च भी किया गया है. इस समस्या की जिम्मेदार एक जीन की पहचान की है, ब्लैडर के कॉन्ट्रेक्शन में अपनी अहम भूमिका निभाता है. लगभग 50 प्रतिशत महिलाओं को कभी न कभी यूरिनरी लीकेज महसूस होता है.
इस बारे में लंदन के इंपीरियल कॉलेज में रिसर्चर रूफुस कार्टराइट ने कहा कि कम से कम 25 फीसदी महिलाओं में यह समस्या इतनी बढ़ जाती है कि इससे उनका जीवन प्रभावित होता है. इसलिए इस प्रॉब्लम का अनुवांशिक कारण तथा प्रभावी इलाज की खोज प्राथमिकता में है.
अब नए रिसर्च के अनुसार, अन्य बीमारियों के इलाज के लिए इस्तेमाल हो रही दवाईयां ही यूरिनरी लीकेज की समस्या के निदान में कारगर साबित होगी. रिसर्चर ने इस बारे में फिनलैंड और ब्रिटेन में तीन समूहों की 9,000 महिलाओं का जीनोम-वाइड एसोसिएशन स्टडी किया और लगभग 6 स्टडी के बाद इसकी पुष्टि की. इंडोथेलिन जिन को प्रभावित करने के लिए उन्ही दवाओं का इस्तेमाल किया जाएगा, जिन्हे पल्मोनरी हाइपरटेंशन तथा रायनुड्स सिंड्रोम के इलाज में किया जाता है.
ये भी पढ़े
बैंगल बताएगा प्रेग्नेंसी में बच्चे और माँ का हाल
हाइट कम हो तो पहने इस तरह के लहंगे
ईरान की महिलाएं है सबसे खूबसूरत, जानिए ब्यूटी का राज