सागर/ब्यूरो। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की सबसे ऊंची प्रतिमा सागर के अटल पार्क में स्थापित होगी। यह प्रतिमा सागर पहुंच चुकी है। अष्टधातु से बनी इस प्रतिमा को पार्क में बनाए गए स्पेशल कांक्रीट बेस पर स्थापित किया जाएगा।
इसके बाद 26 नवंबर को आयोजित डॉ हरीसिंह गौर जयंती एवं सागर गौरव दिवस के अवसर पर अनावरण किया जाएगा। प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार इस आयोजन के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विशेष तौर पर यहां आएंगे ।
यहां बता दें कि स्व. वाजपेयी की देश में अब तक स्थापित प्रतिमाओं में यह सबसे ऊंची है। इसकी लंबाई 30 फीट व वजन 7 टन है। प्रतिमा का निर्माण ग्वालियर के मूर्तिकार प्रभात राय ने किया है। लागत 66 लाख रुपये के करीब बताई गई है। स्व. अटल की प्रतिमा की स्थापना की घोषणा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने वर्ष 2020 में की थी। अटल पार्क का निर्माण केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत किया गया है।
MP में गायों के लिए खोला गया ICU, मिलेगी ये सुविधाएं
सुनार ने चुराया मंदिर से शेषनाग, CCTV फुटेज देख पुलिस भी रह गई दंग
सो रहे रहे युवक की रजाई में अचानक हुई हलचल, उठकर देखा तो उड़ गए होश