झारखंड में फिर हुआ IED ब्लास्ट, 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत

झारखंड में फिर हुआ IED ब्लास्ट, 62 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत
Share:

रांची: नक्सल मुक्त झारखंड बनाने के मकसद से सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों के सफाए के लिए संयुक्त रूप से चलाए जा रहे ऑपरेशन से बौखलाए नक्सलियों ने पश्चिमी सिंहभूम जिले के जंगलों में सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नियत से बड़े पैमाने पर IED बम प्लांट किए हैं. अब तक सिर्फ पश्चिमी सिंहभूम जिले से IED बम धमाके के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं, आज फिर एक बार नक्सलियों द्वारा बिछाया गया IED में ब्लास्ट हो गया. 

इस IED की चपेट में आकर जंगल लकड़ी बीनने गई एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वृद्ध महिला की IED बम की चपेट में आकर हुई मौत की सूचना से ग्रामीणों में दहशत फ़ैल गई है. ग्रामीणों द्वारा ही मामले की सूचना पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना की पुलिस को दे दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सुरक्षाबलों की टीम पहुंचकर जाँच में लग गई है. हालांकि सुरक्षाबलों की ओर से या पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक के द्वारा घटना में जान गंवाने वाली महिला के संदर्भ आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं की गई है.

बता दें कि, आज सुबह पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मारिदिरी गांव के पास के बिहड़ जंगल में, सुबह तड़के मारिदिरी गांव की ही निवासी वृद्ध महिला, खाना पकाने के लिए लकड़ी चुने जंगल की तरफ गई थी. इसी बीच जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED बम की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, मृतक महिला का नाम गागी सुरीन है. जिसकी आयु 62 साल है.

निकाल लीजिए छतरी-रेनकोट, अगले 5 दिनों तक इन राज्यों में होगी जोरदार बारिश

सुखबीर सिंह बादल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, SAD के दोहरे संविधान मामले में मिली क्लीन चिट

JDU के पूर्व प्रवक्ता अजय अलोक थामेंगे भाजपा का दामन, नितीश कुमार की पार्टी ने किया था निलंबित

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -