जगदलपुर : छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने सोमवार दोपहर आईईडी ब्लास्ट की घटना अंजाम दिया। इसकी चपेट में आकर बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया है। उसे उपचार के लिए ओडिशा के कोरापुट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान मलकानगिरी में आईईडी की चपेट में आ गए।
गढ़चिरौली में फिर नक्सलियों ने दिया आगजनी की वारदात को अंजाम
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
बता दें इससे पहले रविवार देर रात भी नक्सलियों ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी थी। जानकारी के अनुसार, बीएसएफ की टुकड़ी सोमवार को छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर सर्चिंग के लिए निकली थी। इसी दौरान मलकानगिरी के सप्तधारा पुल के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ। जिसकी चपेट में आकर बीएसएफ का जवान घायल हो गया।
इस राज्य में बिगड़ेगा मौसम, तेज रफ़्तार से चलेंगी हवा-अंधड़
कई गाड़ियों की भी किया आग के हवाले
इसी के साथ जवान को प्राथमिक उपचार के बाद कोरापुट भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने एंबुश लगाकर घटना को अंजाम दिया है। वहीं क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है। उधर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा पर नक्सलियों ने फिर एक बार वारदात को अंजाम दिया है। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है।
भोपाल में मतदान के बाद अचानक शुरू हो गयी बारिश, अधिकारी-कर्मचारियों हो गए परेशान
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकियों को किया गिरफ्तार
इस बार बर्फ की टनल से होकर हेमकुंड साहिब के दर्शन करने पहुंचेंगे तीर्थयात्री