भदोही. उत्तरप्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के चुनाव में नेता अपनी कसर नहीं छोड़ी है. राज्य के भदोही जिले में प्रचार करने पहुचे अखिलेश यादव ने सभा को कुछ इस तरह संबोधित किया है जिसके चलते उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. मिली जानकारी के अनुसार, अखिलेश ने भदोही में मौजूद सभा को संबोधित कर कहा, यदि कोई वोट के लिए पैसा दे रहा है तो उसे लेकर रखलो, किन्तु वोट देने के समय सिर्फ सपा की साईकिल याद रखे, आपको वोट सपा को ही देना है.
इसके अलावा उन्होंने बीजेपी व बसपा पर भी जमकर हमला बोला, कहा कि भदोही जिले के बनुकरों के लिए सपा सरकार ने काम किया है.साथ ही उन्होंने भरोसा दिया कि बेराजगारों, नौजवानों, गरीबों व महिलाओं के अभी और भी काम करने हैं. राहुल गांधी से हुई चुनावी दोस्ती पर अखिलेश ने कहा, दोस्ती निभाने के लिए भी बड़ा दिल चाहिए.
उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस-सपा गठबंधन ही उत्तरप्रदेश में अगली सरकार बनाएगी. इसके अलावा अखिलेश शनिवार को विभूति नारायण इंटर कालेज के मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.
ये भी पढ़े
अखिलेश-राहुल के रोड शो के दौरान बिजली गुल, PM ने किया कटाक्ष
डिंपल यादव का अमर सिंह पर तीखा प्रहार
लो आई होली की फागुनी बयार, PM मोदी और CM अखिलेश की पिचकारी भी एक दूसरे से भिड़ने को फूल टू तैयार....