महिलाएं दिन भर ब्रा पहनती है इस कारण ब्रेस्ट पर हवा नहीं पहुंच पाती है. इस कारण पसीने की समस्या होती है और ब्रेस्ट पर पिंपल्स और दाने होना आम समस्या है. यह हिस्सा बॉडी के संवेदनशील और अंतरंग है. यदि ऐसी समस्या आपको भी हो तब आपको ब्रेस्ट का सही तरीके से ख्याल रखना चाहिए.
यदि पिंपल्स की समस्या है तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते है. यदि घरेलू नुस्खों से आराम न मिले, तब आप को किसी अच्छे डर्मेटोलॉजिस्ट से सम्पर्क करना चाहिए. सी सॉल्ट नहाने के पानी में मिला ले, चाहे तो टी ट्री ऑइल भी मिला सकते है इससे भी ब्रेस्ट के पिंपल्स से छुटकारा मिलता है. प्रभावित हिस्से पर टी ट्री ऑइल की बूंदे पानी में मिला कर लगाइए. इसे सूखने दे, पिंपल्स से राहत मिलेगी.
आधा चम्मच शहद और एक चम्मच पानी में एस्पिरिन को घोल ले, इसे गाढ़ा पेस्ट बनाइए और प्रभावित जगह पर लगाइये, सूखने पर पानी से धो ले. टूथपेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाने से भी राहत मिलती है.
ये भी पढ़े
अगर आपके भी बाल झड़ रहे है तो ये चीज़े खाना तुरंत बंद कर दें
इन जगहों पर कभी लोग कम नहीं होते थे और आज वीरान है
अनार की पत्तियां और तेल भी है स्किन के लिए बेहद फायदेमंद