शिलॉन्ग: मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक का तीन कृषि कानूनों की वापसी पर दिया गया विवादित बयान का सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वह कहते नज़र आ रहे हैं कि यदि वह (पीएम मोदी) कृषि कानून वापस नहीं लेंगे, तो उनका हाल भी इंदिरा गाँधी जैसा होगा। यह वायरल वीडियो 8 नवंबर 2021 का है। सत्यपाल मलिक के इस बयान का वीडियो फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने पोस्ट किया है। इसे लेकर उन्होंने ट्विटर पर गृह मंत्रालय, पीएम नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए शिकायत भी की है। साथ ही लिखा है कि, 'सत्यपाल मलिक को अपने इस गैर जिम्मेदाराना बयान के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए।'
Satyapal Malik (Governor of Meghalaya) says if @narendramodi would hv not repealed the #FarmLaws, he would hv faced the same consequences as Indira Gandhi, Gen Vaidya & Gen Dyer. He should be asked to resign for this irresponsible statement. @rashtrapatibhvn @HMOIndia pic.twitter.com/Gv832i5NRx
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) November 21, 2021
बता दें कि हाल में सत्यपाल मलिक को ग्लोबल जाट समिट में स्पीकर के रूप में आमंत्रित किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'आप सिखों को नहीं हरा सकते। उनके गुरु के चार बच्चे उनके सामने मारे गए थे, मगर उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया। आप इन जाटों को भी नहीं हरा सकते हैं।' उन्होंने धमकी देते हुए कहा था कि, 'यदि आपको लगता है कि किसान प्रदर्शनकारी अपने आप वापस लौट जाएँगे, तो ये आपकी गलतफहमी है। उन्हें कुछ दें (उनकी माँगों को मंजूर करें) और उन्हें जाने दें। मगर दो काम न करें। सबसे पहले उनके खिलाफ बल प्रयोग न करें। दूसरा उन्हें खाली हाथ घर न भेजें, क्योंकि वे (सिख) आसानी से नहीं भूलते, 300 वर्षों बाद भी नहीं भूलते।'
मलिक ने कहा कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद इंदिरा गाँधी को भी उनके आने वाले समय के बारे में मालूम था। जब इंदिरा ने अकाल तख्त को नष्ट किया, तो उन्होंने अपने फार्महाउस पर ‘महा मृत्युंजय यज्ञ’ करवाया। अरुण नेहरू मेरे अच्छे मित्र थे, उन्होंने मुझे इस संबंध में बताया था। उन्होंने इंदिरा गाँधी से कहा था कि आप तो इसे नहीं मानती थीं तो फिर ये सब क्यों कर रही हैं? इस पर इंदिरा ने अरुण नेहरू से कहा था कि तुझे नहीं पता जिनका अकाल तख्त तोड़ा है, वो 600 वर्षों भी नहीं भूलते हैं। मुझे यकीन है कि ये मुझे मारेंगे। मलिक आगे कहते हैं कि इंदिरा गाँधी इस खतरे को पहले ही भाँप गई थीं कि सिख उन्हें मारेंगे और वही हुआ। सत्यपाल मलिक ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, 'जनरल वैद्या को सिक्खों ने पुणे में मारा, जनरल डायर को लंदन में मारा। मैंने इनसे यह भी कहा था कि आप इनके धैर्य की परीक्षा मत लो।'
'हिंदुत्व पर बहस से दूर रहे कांग्रेस..', पार्टी के ही नेता ने राहुल गांधी को दी समझाइश
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा त्रिपुरा हिंसा का मामला, भाजपा बोली- खेला होबे का मतलब ही 'अत्याचार'
हबीबगंज के बाद मध्य प्रदेश में बदला जाएगा एक और रेलवे स्टेशन का नाम, सीएम शिवराज ने किया ऐलान