कांग्रेसी नेता दिग्विजय सिंह ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर उस बयान की कड़ी निंदा की है, जिसमें पाकिस्तान की तुलना नरक से की गई है. "अगर पाकिस्तान नरक जैसा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां क्यों गए?
दिग्विजय शनिवार को गोवा कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "अगर पाकिस्तान नरक जैसा था तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां क्यों गए? पर्रीकर को आपत्ति जतानी चाहिए थी." वह आगे बोले, "पर्रीकर को तब कोई आपत्ति नहीं हुई, जब उनके नेता लालकृष्ण आडवाणी पाकिस्तान जाकर जिन्ना की मजार पर पुष्पांजलि अर्पित किए और उनको सबसे बड़ा धर्मनिरपेक्ष नेता बताया."
पर्रीकर ने पाकिस्तान को नरक जैसा बताने वाला एक मशहूर बयान दिया है. लेकिन उन्हें (पर्रीकर) उस समय कोई आपत्ति नहीं हुई, जब नरक जैसे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री मोदी पाक पीएम नवाज शरीफ के घर शादी समारोह में बगैर किसी कार्यक्रम के शिरकत करने गए थे." कांग्रेस नेता के अनुसार, "रक्षा मंत्री को उस समय भी कोई आपत्ति क्यों नहीं हुई, जब अटल बिहारी वाजपेयी लाहौर बस लेकर गए थे." सवालिया अंदाज में दिग्विजय ने पूछा, "उन्होंने (पर्रीकर) अपनी पार्टी भाजपा से उस समय कोई नाराजगी क्यों नहीं जताई, जब उनके इतने बड़े नेता पाकिस्तान गए थे."
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर्रीकर के उस बयान की कड़ी निंदा करती है, जिसमें पाकिस्तान की तुलना नरक से की गई है। वरिष्ठ कांग्रेसी के मुताबिक, "हमारी पार्टी की पूर्व सांसद रम्या ने जब कहा कि पाकिस्तान नरक जैसा नहीं है तो कर्नाटक के एक भाजपा नेता ने उनके खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज करा दिया. रम्या का बयान किसी भी तरह से देश विरोधी नहीं हो सकता है."