'राहुल गांधी अपराधी नहीं तो सात बार जमानत पर क्यों?': नरोत्तम मिश्रा

'राहुल गांधी अपराधी नहीं तो सात बार जमानत पर क्यों?': नरोत्तम मिश्रा
Share:

भोपाल: राहुल गांधी की सजा को लेकर कांग्रेस नेताओं के अपराधी नहीं होने की बात बोलने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी अपराधी नहीं है तो सात बर जमानत पर क्यों है? गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के कई व्यक्तियों ने ट्वीट देखे उसमें कहा गया कि वह अपराधी नहीं है। हम कह रहे हैं अपराधी हैं। 7 बार जमानत पर हैं। अपराधी नहीं कहने वालों को बताना चाहिए कि सात बार जमानत पर क्यों है। यह बताएं। 3 बार कोर्ट से माफी क्यों मांगी है। अगर सत्य बोलते है तो माफी क्यों मांगते हैं। अगर वह जेल जाने से डरते नहीं है तो फिर जमानत क्यों ली यह भी बताना चाहिए। जिन व्यक्तियों की विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलने और देश में रहकर देश के लोगों बदनाम करने की आदत होती है। उन लोगों के पास इस प्रकार के फैसले आ जाते हैं।

ग्वालियर में NIA की कार्रवाई पर मिश्रा ने कहा कि NIA ने मौहम्मद हसन नाम के एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। 27 से 28 वर्ष इनकी आयु है। वह यूएई भी गया था। मध्यप्रदेश पुलिस एवं NIA ने इनसे पूछताछ की है। पूछताछ करके छोड़ दिया है इन जैसे लोगों पर हमारी पुलिस निरंतर नजर बनाए हुए हैं। किसी भी प्रकार की गतिविधि को मध्यप्रदेश में सर उठाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। हम इस प्रकार की मानसिकता को ही कुचल देंगे।

दिग्विजय सिंह के EVM पर सवाल उठाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कितनी ओलावृष्टि एवं वर्षा हुई। दिग्विजय सिंह एवं कमलनाथ जी किसी एक खेत पर दिखे क्या? फिर बोलते हैं कि EVM खराब है। राज्य में बाढ़ आ गई तब भी दोनों नहीं नजर आए। फिर कहते है कि EVM खराब है। पूरे कोरोना काल में एक भी चिकित्सालय में दोनों नहीं नजर आए। उनके नेता विदेश में जाकर देश को बदनाम करें फिर बोलते हैं EVM खराब है। छिंदवाड़ा में अमित शाह के दौरे पर गृहमंत्री मिश्रा ने बोला कि कमलनाथ को घेरने की कोई आवश्यकता नहीं है। पिछली बार भी बॉर्डर पर आकर बचे हैं। 20 से 25 हजार मतों से जीते हैं। हमारे राष्ट्रीय नेता सतत प्रवास करते हैं तथा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करते हैं।

'हारने से डरता है भारत, इसलिए पाकिस्तान में खेलने नहीं आ रहा..', पूर्व PAK क्रिकेटर का बड़बोला बयान

जहरीली शराब कांड: 42 मौतें बता रही थी बिहार सरकार, NHRC की रिपोर्ट में 77 निकला आंकड़ा

इस राज्य में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, एक दिन में मिले दर्जन मामले

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -