इस तरिकों से नहीं कर पाएगा कोई चोरी छुपे आपकी कार को कंट्रोल, पढ़े टिप्स

इस तरिकों से नहीं कर पाएगा कोई चोरी छुपे आपकी कार को कंट्रोल, पढ़े टिप्स
Share:

टेक्नोलॉजी के आविष्कार का कोई जवाब नहीं है आए दिन नए-नए अविष्कार देखने को मिलता है। फिर वो कार की बात हो य़ा किसी फोन की। ये तकनीकी आपके लिए एक तरिके से अच्छी है तो वहीं दूसरी ओर ये आपके लिए घातक भी साबित हो सकती हैँ। ऐसा इसलिए कि आप अपने स्मार्टफोन से अपनी कार को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं, लेकिन यह जितना आसान है उतना ही खतरनाक भी है। आइए आज हम आपको कुछ आसान से टिप्स बताते है, जिससे आप अपनी कार को सुरक्षित रख सकते है।

खतरा-
•साइबर सोल्यूशन कंपनी कैस्परस्काई के रिसर्च में पाया गया है कि फोन को कार से कनेक्ट करने के लिए जिन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है।
•इनमें कई ऐसी खामियां है जिनमें साइबर क्रिमिनल्स हमारी गोपनीय जानकारियां जैसे कि बैंक अकाउंट डीटेल्स आदि की जानकारी आसानी से निकाल सकता हैं। 
•इसके साथ ही इनके इस्तेमाल से कार चोरी होने या फिर उसके मल्टीमीडिया सिस्टम के हैक होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है।

उपाय-
•आप इस परेशानी से बचने के लिए अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस को रूट न करें। 
•ऐसा करने पर मालवेयर ऐप्स आसानी से आपके कार सिस्टम को करप्ट कर सकता है। 
•आप ऑफिशियल ऐप स्टोर्स के अलावा किसी भी आए हुए लिंक से कोई ऐप डाउलोड न करें। 
•अपने डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को टाइम टू टाइम अपडेट करते रहें। 
•ऐसा करने से आपके सॉफ्टवेयर करप्ट होने का खतरा आसानी से टल जाएगा। 
•इसके साथ ही कोई सिक्योरिटी सोल्यूशन को अपने डिवाइस में इंस्टॉल करके रखें, ताकि आपके फोन और कार का सिस्टम साइबर अटैक से पूरी तरह सुरक्षित रहे।

 

ओला को 2015-16 में हुआ भारी ऩुकसान, जाने क्यो?

बीएस 3 बैन पर ट्रैक्टर हुए इसके शिकार, आरटीओ ने बंद किया रजिस्ट्रेशन

इसुजु भारत में जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई एसयूवी MU-X, जानिए खूबियां

मई में लॉन्च होंगी ये नई शानदार कार, जाने खूबियां

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -