ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के थाटीपुर में एक पति ने बेटे की चाह में अपनी पत्नी एवं दो बेटियों को छोड़ दिया। शादी के पश्चात् बच्चे न होने पर महिला ने चिकित्सक की सलाह पर टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की सहायता से दो बेटियों को जन्म दिया है। जब महिला के बच्चे नहीं थे पति उसे निरंतर बच्चों के लिए परेशान करना था, पति की प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने कर्ज लेकर टेस्ट ट्यूब की सहायता से दो बेटियों को जन्म दिया। महिला ने स्वयं ही सिलाई कर 25 हजार रुपये का कर्ज चुकाया, किन्तु दोनों बार बेटियों पैदा होने पर पति की नियत बदल गई तथा वह पत्नी से वारिस की मांग करने लगा। पति अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था एवं बेटियों को खाना नहीं देता था।
वही 12 दिन पहले पति किसी दूसरी महिला के साथ कही चला गया है। मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची महिला ने SSP से इंसाफ की गुहार लगाई है। महिला को पति के गुमशुदा होने की खबर नहीं थी, जब पुलिस दूसरी महिला को तलाश करने पीड़िता के घर पहुंची को महिला को पति के दूसरी औरत के साथ जाने की बात पता चली।
वही पीड़िता देवकी मोर्य ने SSP से मदद की गुहार लगाई है तथा पति को तलाशने की बात कही है। महिला की शादी लगभग 15 वर्ष पहले ग्वालियर के रहने वाले हरिकिसन के साथ हुई थी। शादी के 7 वर्ष पश्चात् महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया। महिला ने बताया कि वह और उसकी बच्चियां अकेली हैं। उनके भरण पोषण करने वाला कोई नहीं है। महिला का आरोप है कि पति जिस महिला के साथ भागा है उसके साथ दूसरी शादी करना चाहता है।
अब तक की टॉप लिस्ट में शामिल है ये कार, लुक और फीचर्स के दीवाने हुए लोग
तंबाकू का विज्ञापन करने वाले एक्टर्स पर भड़का लोगों का गुस्सा, पोस्टर पर पोती कॉलिख
भारतीय नौसेना एयर स्क्वाड्रन ALH MK-III विमान को कमीशन कर रहा है