मंदसौर से संदीप गुप्ता की रिपोर्ट
मंदसौर। नगर पंचायत परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व परिषद के सभी पार्षदों द्वारा सर्वसम्मति से नगर पंचायत में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को लेकर एक विशेष प्रस्ताव पारित किया गया है।
जिसमें मुख्य रुप से प्रत्येक कर्मचारी को अब नगर परिषद कार्यालय मैं ड्यूटी समय सुबह 10: 30 बजे उपस्थित होना अनिवार्य होगा अगर किसी कर्मचारी द्वारा यह आदेश ना मानते हुए समय पर कार्यालय ना पहुंच कर आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाने पर उसे अनुपस्थित माना जाएगा तथा उसका उस दिन का वेतन भी काटा जाएगा।
आदेश में हवाला देते हुए बताया गया कि देखने में आया है कि कर्मचारियों की उदासीनता के कारण और समय पर कार्यालय में उपस्थिति ना होने के कारण कई आम जन जो अपनी समस्याओं को लेकर नगर परिषद कार्यालय में आते हैं उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ता है।
रामपुरी चाक़ू का जिक्र कर सीएम योगी ने आज़म खान पर किया वार, जानिए क्या कहा
सुभासपा में ओपी राजभर के खिलाफ शुरू हुई बगावत, महेन्द्र राजभर ने दिया इस्तीफा