देहरादून: अल्मोड़ा के धौलादेवी ब्लॉक के दन्या मौजूद सरस्वती शिशु मंदिर में एक अध्यापक पर रेजर से लगभग 14 बच्चों के बाल बेतरतीब कतरने का इल्जाम लगा है। इस घटना से माता-पिता में आक्रोश है। उन्होंने अपराधी अध्यापक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ पुलिस भी मामले की तहकीकात में जुटी है। ये मामला सोशल मीडिया में जमकर छाया हुआ है। कहा जा रहा है कि दन्या के इस विद्यालय में पढ़ने वाले कुछ बच्चों के बाल स्कूल के मानकों के मुताबिक नहीं थे।
वही बच्चों को प्रबंधन ने विद्यालय के मानकों के मुताबिक, बाल रखने को बोला था। इधर, बृहस्पतिवार को विद्यालय के एक अध्यापक ने रेजर से बच्चों के बाल कतर दिए। बेतरतीब कटे बालों के कारण ये बच्चे स्कूल से बाहर निकलने में शर्मिंदगी महसूस करने लगे। कहा जा रहा है कि अध्यापक ने विद्यालय के लगभग 14 बच्चों के सिर को बीच से गंजा कर दिया था।
दन्या सरस्वती शिशु मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य मोहन पंत ने कहा, 'बच्चों को विद्यालय के हिसाब से बाल कटवाने के लिए अवश्य कहा गया था। अभिभावकों से खबर प्राप्त हुई है कि उनके बच्चों के बाल एक अध्यापक ने रेजर से कतर दिए हैं। अभिभावकों को विद्यालय बुलाया जा रहा है। उसके बाद संबंधित अध्यापक के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी।'
अगले 2 दिनों तक इन जिलों में झमाझम बरसेंगे बदरा, जारी हुआ अलर्ट
बदरीनाथ हाईवे पर खतरनाक हादसा, कई लोगों की हुई मौत
'शराब घोटाले' का स्टिंग ऑपरेशन, बुरी तरह घिरी AAP.., केजरीवाल तक पहुँच सकती है आंच