श्योपुर: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले हटाए गए रिटर्निंग अफसर एवं SDM विजयपुर, उदयवीर सिंह सिकरवार ने अपने साथ हुई कार्रवाई पर दुख जताया है। उन्होंने आयोग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह तीसरी बार है जब उनके साथ ऐसा हुआ है।
एक वीडियो में डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिकरवार ने कहा, “बिना जांच, सिर्फ आरोपों के आधार पर मुझ पर कार्रवाई की गई है। यह तीसरी बार है जब मेरे साथ ऐसा हुआ है। कोई एक सबूत तो हो, जिससे यह साबित हो सके कि मैंने भाजपा एजेंट के रूप में कार्य किया है। न सिर्फ इस बार, बल्कि बीते 8 वर्षों में भी ऐसा कोई उदाहरण दिखाएं। सिर्फ एक शिकायत पर हटाना तो मानहानि जैसा है, जो तीसरी बार हो रही है।” अपने बयान में भावुक हुए सिकरवार ने कहा, “यदि किसी के पास कोई वीडियो, फोटो या सबूत है, जिससे यह साबित हो कि मैंने किसी तरह की गड़बड़ी की हो, तो दिखाएं। केवल आरोपों के आधार पर हटाना गलत है। इसमें मेरी गलती कहां थी?”
आगे उन्होंने कहा, “मेरी शिकायत किसी उद्देश्य के तहत की गई है। चुनाव आयोग को जांच के पश्चात् ही कार्रवाई करनी चाहिए थी।” गौरतलब है कि डिप्टी कलेक्टर उदयवीर सिंह सिकरवार को विजयपुर में SDM एवं रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया था। उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने निर्वाचन आयोग को शिकायत करते हुए उन्हें बीजेपी का निकटस्थ बताया था। चुनाव से कुछ महीने पहले ही उन्हें विजयपुर का SDM नियुक्त किया गया था। इसके पहले, 2017 में अटेर और 2018 में मुंगावली उपचुनाव में भी उन्हें रिटर्निंग अफसर के पद से हटाया गया था।
'बंटेंगे तो एक सिलेंडर 1200 रुपए में मिलेगा..', योगी पर सपा का एक और पोस्टर-वार
स्वर्ण मंदिर में 25 वर्षीय युवती की संदिग्ध मौत..! जांच में जुटी पंजाब पुलिस
अकबरुद्दीन ने फिर दी 15 मिनट वाली धमकी..! रैली में मौजूद भीड़ पीटती रही तालियां