'मणिपुर में हिंसा नहीं रुकी तो...', NPP ने गठबंधन को लेकर भाजपा को दे दी सख्त चेतावनी

'मणिपुर में हिंसा नहीं रुकी तो...', NPP ने गठबंधन को लेकर भाजपा को दे दी सख्त चेतावनी
Share:

इम्फाल: मणिपुर बीते लगभग डेढ़ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है. तमाम कोशिशों के बाद भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. इस बीच नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वाई जॉयकुमार सिंह ने भाजपा को चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा है कि यदि आने वाले दिनों में स्थिति नहीं सुधरी, तो हम भाजपा के साथ अपने गठबंधन पर फिर से विचार करने को मजबूर होंगे. उन्होंने कहा कि, ऐसी स्थिति में NPP भाजपा के साथ अपने समीकरणों पर पुनर्विचार करने को मजबूर हो जाएगी. हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते.

सिंह ने कहा कि मणिपुर में अनुच्छेद 355 लागू है. इसलिए यहां के लोगों की सुरक्षा करना राज्य और केंद्र का जिम्मा है, मगर हिंसा से निपटने के लिए कोई उचित योजना नहीं बनाई जा रही है. अभी हालात में सुधार के कोई आसार नज़र नहीं आ रहे हैं. राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ती जा रही है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री राजकुमार रंजन सिंह के घर पर भीड़ ने अटैक कर दिया. उनके घर पर बम फेंके गए. आज आरके रंजन को टारगेट बनाया गया है, कल सभी विधायक, भाजपा के मंत्री और फिर सहयोगी दलों पर हमला किया जाएगा. 

उन्होंने दावा किया कि, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के बावजूद मणिपुर के हालात में कुछ खास बदलाव नहीं दिखा है. पार्टी की साख दांव पर है, लोग सवाल कर रहे हैं. मणिपुर में अभी दोहरा नियंत्रण है. यहां राज्य या केंद्र सरकार, किसका कंट्रोल है, इस बात को लेकर राज्य में भ्रम की स्थिति है. कौन प्रभारी है, यह भी स्पष्ट होना चाहिए, नहीं तो स्थिति में सुधार नहीं आ सकेगा.

'बंगाल में TMC ही करवा रही हिंसा, गवर्नर भी जानते हैं..', भाजपा नेता सुकान्त मजूमदार का बड़ा आरोप

अमेरिका में पीएम मोदी का बेसब्री से इंतज़ार, सांसद बोले- उनका संबोधन सुनने के लिए उत्साहित

क्या 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाने में जुटा है पूरा विपक्ष ? प्रमोद कृष्णम के एक ट्वीट से उठ रहे सवाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -