स्कूल और कॉलेज के दिनों में मौज-मस्ती करने का मन हर किसी विद्यार्थी का होता हैं. लेकिन अगर आप इस मौज-मस्ती के साथ थोड़ी बचत भी कर लेंगे, तो यह आपके लिए ही फायदेमंद होगा. हम आपको कुछ आसान से उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप आसानी से बचत कर सकते हैं.
- बचत करने के लिए सबसे पहले बजट बनाना महत्वपूर्ण होता हैं. अतः सबसे पहले एक बजट तैयार करें. बजट तैयार करते समय वर्कशीट पर दो सेक्शन बनाएं, जिसके भीतर जरूरी और अनावश्यक खर्चों को जगह दे. सबसे पहले जो काम जरूरी हैं उन्हें पूरा करें, सिर्फ दूसरों को दिखाने के चक्कर में की जाने वाली फिजूलखर्ची से बचें.
- पार्ट टाइम जॉब करना भी बचत के लिए बेहतर साबित हो सकता हैं. अक्सर आपकी छुट्टियां कुछ ख़ास दिन घर में बैठे-बैठे या दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए गुजरते होगे. लेकिन अगर आप इस मौज-मस्ती के साथ अपनी पॉकेट मनी भी खुद ही जुटा लेंगे, और पार्ट टाइम जॉब करेंगे, तो यह आपके लिए उचित रहेगा.
- कही भी अगर आप से समबन्धित कोई आवश्यक चीजें डिस्काउंट पर मिल रही हो, तो उसकी भी जानकारी बखूबी रखें, इसके लिए जरूरी है खुद को अपडेट रखना. अक्सर देखने में आता हैं कई कंपनी स्टूडेंट के लिए स्पेशल ऑफर निकालती हैं. अतः कई घूमने के लिए निकलने से पहले डिस्काउंट के बारे में जानकारी रख़ना आपके लिए बेहतर साबित हो सकता हैं.
यें भी पढ़ें-
मेहनत कर परिणाम को बेहतर बनाएं: उपायुक्त मेहता
10वीं के नवीनतम पाठ्यक्रम के लिए शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
अपने सहकर्मियों को भूलकर भी न बताएं ये बातें
जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.