यदि आप भी स्पोर्ट्स बाइक्स के शौक़ीन है तो जाहिर सी बात है कि आपको प्रॉपर स्पोर्ट्स बाइक खरीदने के लिए मोती रकम भी खर्च करनी पड़ेगी क्योंकि स्पोर्ट्स बाइक्स बहुत ही ज्यादा महंगी होती है. लेकिन, अगर आप कोई ऐसी बाइक खरीदना चाहते हैं जो कम मूल्य में मिल जाए लेकिन आपको लुक के नजरिए से बिल्कुल स्पोर्ट्स बाइक वाला फील भी प्रदान करेगी, तो आज हम आपको ऐसी कुछ मोटरसाइकिलों के बारे में जानकारी सूचना देने वाली है. हमने आपके लिए तीन मोटरसाइकिलों की सूचना हासिल कर ली है. इन मोटरसाइकिलों का लुक आपको स्पोर्ट्स बाइक जैसा फील देगा और यह सभी एक लाख रुपये तक के मूल्य वाली मोटरसाइकिले हैं.
टीवीएस रेडर के मूल्य 77,500 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है. जिसमे 124.8 CC का इंजन है, जो 11 बीएचपी @7,500 RPM पावर और 11 NM @6,000 RPM पीक टॉर्क जेनरेट करने का काम भी करती है. जिसमे पांच-स्पीड गियरबॉक्स है. यह 67 किमी/लीटर का माइलेज प्रदान कर रही है. इसमें डिजिटल कलस्टर भी दिया जा रहा है. जिसके साथ ही, एलईडी हेडलाइट और टेल लैंप भी दिया जा रहा है. यूएसबी चार्जिंग सिस्टम भी मिलता है.
Bajaj Pulsar NS 125 के एक्स शोरूम का मूल्य 99770 रुपये से शुरू होता है. इसमें 4-Stroke, SOHC 4-Valve, Air Cooled, BSVI, DTS-i EI इंजन है, जो 8500 rpm पर 8.82 kW मैक्सिमम पावर और 7000 rpm पर 11 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने का काम भी करती है. इसमें आपको एंटी स्किड ब्रेकिंग सिस्टम मिल रही है.
बजाज पल्सर 150 (Bajaj Pulsar 150) बजाज पल्सर 150 में 149.5 CC का इंजन है, जो 14 BHP और 13 NM टॉर्क जनरेट करने का काम भी करती है. यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिल रही है. इसके तीन वैरिएंट- नियॉन, स्टैंडर्ड और ट्विन डिस्क है. जिसका मूल्य 98,291 रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होता है. यह मोटरसाइकिल ABS सेफ्टी फीचर्स के साथ दी जा रही है.
कम बजट में मिल रही ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर