यदि आप भी प्लान कर रहे है 7 सीटर कार तो ये है बेस्ट विकल्प

यदि आप भी प्लान कर रहे है 7 सीटर कार तो ये है बेस्ट विकल्प
Share:

कार लेने का सपना तो हर किसी परिवार का होता है फिर वह मिडिल क्लास ही क्यों न हो, लेकिन वो भी चाहते है कि उनका परिवार छोटी ही सही लेकिन होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है, लेकिन यदि आपका भी परिवार अगर बड़ा है और आप भी 6 लाख रुपये से सस्ती 7 सीटर कार खरीदने के बारें में सोच रहे है, तो Maruti Suzuki के पास लोगों के बीच नई कार पेश की है जो कि एक 7 सीटर कार है जो कि आपको कम से कम प्राइस में मिल जाएगी. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इस कार का नाम क्या है, दरअसल इस कार का नाम है, Maruti Eeco, ये गाड़ी आप लोगों को 5 सीटिंग और 7 सीटिंग के दो शानदार विकल्प भी मिलते है .

मारुति सुजुकी ईको प्राइस: कुछ रिपोर्ट्स की छानबीन और रिसर्च करने से पता चला है कि हाल ही में लॉन्च हुई कार का प्राइस 5 लाख 32 हजार रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू हो सकती है, इस कीमत में आप लोगों को इस कार का 5 सीटिंग का सबसे अच्छा विकल्प भी मिल जाएगा. वहीं, इस कार के 7 सीटिंग वाले मॉडल की कीमत के बारें में बात करें तो ये 5 लाख 61 हजार रुपये (एक्स शोरूम) आपको मिल जाएगी है. इतना ही नहीं इस कार के सबसे अच्छे और टॉप के वेरिएंट के लिए 6 लाख 58 हजार रुपये (एक्स शोरूम) भरने होंगे, यदि इस कीमत में इस कार का 5 सीटिंग और CNG मॉडल भी मिल सकता है.

इंजन के साथ दूसरे फीचर्स: अब सोचने वाली बात तो ये है कि मारुति सुजुकी की इस गाड़ी में इंजन कैसा दिया जा रहा है, तो आज हम आपकी ये आशंका भी दूर कर देते है कि इस गाड़ी  में आपको 1197 CC का K12N इंजन  प्रदान किया जा रहा है, इस कार में आप लोगों को 32 लीटर का फ्यूल टैंक भी दिया जाने वाला है. इतना ही नहीं ये कार आप लोगों को केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ ही आपको दी जाएगी, ये गाड़ी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ बिलकुल भी नहीं दिया जा रहा है. कार के फ्रंट में कंपनी ने सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक का उपयोग किया है तो वहीं इस गाड़ी के रियर में ड्रम ब्रेक्स भी प्रदान किए जा रहे है.

मारुति सुजुकी ईको माइलेज: लेकिन ये गाड़ी यदि किसी ने ले भी ली तो सबसे पहले एक ही सवाल सामने आएगा कि इस गाड़ी का माइलेज क्या है तो इस बारें में बात की जे तो एक लीटर पेट्रोल पर ये गाड़ी 19.71 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करती है. वहीं, दूसरी तरफ एक किलोग्राम CNG में ये गाड़ी 26.78 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर भी प्रदान कर रही है.

जानिए क्या है सेफ्टी फीचर्स: इतना ही नहीं यदि आप कोई भी कार लेते है तो आपको बहुत सारी बातों के बारें में पता होना सबसे ज्यादा जरुरी है, वहीं इस 7 सीटर वाली गाड़ी में डुअल एयरबैग्स, EBD के अलावा ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी प्रोग्राम, रिवर्स पार्किंग सेंसर और बजर के साथ सीट बेल्ट रिमाइंडर (फ्रंट और रियर सीट) जैसे खास फीचर्स भी प्रदान किए जा रहे है. मारुति सुजुकी की ऑफिशियल साइट के अनुसार, इस कार में 11 से अधिक सेफ्टी फीचर्स भी प्रदान किए जा रहे है.

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
- Sponsored Advert -