नया पेट्रोल स्कूटर लेने की प्लानिंग करने में लगे हुए है तो हम आपको आज बता रहे हैं कि आपके पास हीरो, होंडा, सुजुकी, यामाहा और टीवीएस जैसे ब्रांड में कई ऑप्शन दिए जा रहे है.
Hero Maestro Edge 110: Hero Maestro Edge 110 एक ऐसा स्कूटर है जिसका मूल्य 67,249 से 74,115 रुपये के मध्य है. यह 5 वेरिएंट्स और 8 कलर में पेश किया जा चुका है. यह 110.9 cc BS-VI इंजन के साथ आता है और जिसका माइलेज 45 kmpl तक का है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ मिल रहा है.
Hero Pleasure+: Hero Pleasure+ एक माइलेज देने वाला स्कूटर है इसका मूल्य 63,238 से 74,027 रुपये के मध्य है. यह 5 वेरिएंट्स और 7 कलर में पेश किया जा चुका है. यह 110.9 cc BS-VI इंजन के साथ आता है और जिसका माइलेज 50 kmpl तक का है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ मिल रहा है.
TVS Jupiter: TVS जुपिटर एक माइलेज देने वाला स्कूटर है इसका मूल्य 69,638 से 79,985 रुपये के मध्य बताया जा रहा है. यह 5 वेरिएंट्स और 13 कलर में पेश कर दिया गया है. यह 109.7 cc BS-VI इंजन के साथ मिल रहा है और 50 kmpl तक का माइलेज बताया है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ आ रहा है.
Honda Activa 6G: Honda Activa 6G एक माइलेज देने वाला स्कूटर है जिसका मूल्य 70,857 से 73,619 रुपये के मध्य बताया जा रहा है. यह 4 वेरिएंट और 8 कलर में पेश हो चुके है. यह 109.51 CC BS-VI इंजन के साथ आता है और 50 किमी/लीटर तक का माइलेज भी प्रदान कर रहा है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ मिल रहा है.
Yamaha Fascino 125: यामाहा फेसिनो 125 एक माइलेज देने वाला स्कूटर है इसका मूल्य 73,648 से 80,862 रुपये के मध्य है. यह 6 वेरिएंट्स और 23 कलर में पेश किया जा चुका है. यह 125 cc BS-VI इंजन के साथ आता है और 50 kmpl तक का माइलेज देता है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ मिल रहा है.
Suzuki Access 125: सुजुकी एक्सेस 125 एक माइलेज देने वाला स्कूटर है इसका मूल्य 74,980 से 84,133 रुपये के मध्य है. यह 7 वेरिएंट्स और 10 कलर में उपलब्ध है. यह 124 cc BS-VI इंजन के साथ आता है और 50 kmpl तक का माइलेज देता है. यह फ्रंट और रियर दोनों डिस्क ब्रेक के साथ मिल रहा है.
टोयोटा फॉर्च्यूनर को टक्कर देने आ रही ये खास फीचर्स वाली कार