आज हम आपको बताने जा रहे है सभी टेलीकॉम कंपनी की कस्टमर केयर नंबर और ई-मेल आईडी ये जानकारी आपके लिए बहुत अधिक सहायक होगी. आज के समय में ऐसा कोई व्यक्ति शायद ही होगा जिसने कभी मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल नहीं किया होगा. सभी लोगों के पास मोबाइल होता ही है. किसी के पास फीचर फोन होगा अन्य के पास स्मार्टफोन होगा, अधिकतर लोगों को अपनी टेलीकॉम कंपनी से कुछ न कुछ शिकायत जरूर होगी. कभी न कभी आपने भी नेटवर्क से सम्बंधित समस्याएं का सामना किया होगा. जिसमें कभी इंटरनेट स्लो चल रहा है तो कभी कोई कॉल ड्रॉप से परेशान होना पड़ता है ऐसे में ग्राहक काफी परेशान हो जाते है. इसके समाधान के लिए वह कस्टमर केयर को फोन करने की सोचते हैं परन्तु आपको टेलीकॉम कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर नहीं मालूम होने के कारण आप कॉल नहीं कर पाते हैं.
आज हम आपको इन सभी कंपनी के कस्टमर केयर नंबर बताएँगे.
यदि आप बीएसएनएल नेटवर्क के उपभोक्ता हैं तो आप बीएसएनएल नंबर से 1503 किसी भी प्रकार की नेटवर्क से लेकर समस्या का समाधान के लिए कॉल कर सकते है. इसके अतिरिक्त 1800-180-1503 पर कॉल सकते है. इसके अलावा आपके लैंडलाइन में कोई शिकायत के लिए 198 या 1500 या 1800-345-1500 पर फोन कर सकते है. और एक बात आपको बता दे की ये सारे नंबर टोल फ्री है और ब्रॉडबैंड की शिकायत आप 198 या 1504 या 1800-345-1504 पर कॉल सकते है.
यदि आप वोडाफोन के नेटवर्क का उपयोग कर तो आप 199 पर कॉल कर इसकी शिकायत कर सकते है इस नंबर पर प्रति 3 मिनट 50 पैस चार्ज लगेंगे. यदि आप ई-मेल पर शिकायत करना चाहते हैं तो आप चेन्नई के vodafonecare.chn@vodafone.com अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग ई-मेल आईडी हैं. इसकी पूरी जानकारी आप वोडाफोन की वेबसाइट पर जाकर कॉन्टेक्ट अस सेक्शन में ले सकते हैं. अतिरिक्त जानकारी आप इतनी ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर देख सकते है.
एयरटेल प्री-पेड-पोस्टपेड और ब्रॉडबैंड से सम्बंधित जानकारी के लिए 121 पर भी कॉल कर सकते है. किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए 198 पर काल कर सकते है. ब्रॉडबैंड से सम्बंधित शिकायत के लिए आप 121 पर कॉल कर सकते है. इसकी मेल आईडी- 121@airtel.com है और यदि आपको DTH से सम्बंधित शिकायत के लिए रजिस्टर्ड टेलीफोन नंबर से 12150 पर कॉल कर सकते है अथवा 1800-103-4444 इस पर भी कर सकते है. आईडिया नेटवर्क से सम्बंधित शिकायत के लिए आप 1800 270 0000 या 198 पर कॉल कर सकते है. किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 12345 (इस नंबर पर 3 मिनट के 50 पैसे कटेंगे) कॉल कर सकते है.
आइडिया के कस्टमर केयर की ई-मेल आईडी अलग-अलग सर्किल के लिए अलग-अलग उपलब्ध है. जिसमें customercare@vodafoneidea.com दिल्ली एनसीआर की आईडी है. आप अपने सर्किल की ई-मेल आईडी कंपनी के वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.
जियो की कस्टमर केयर नंबर 1860-893-3333 पर आप जानकारी प्राप्त कर सकते है. और रिचार्ज से सम्बंधित जानकारी के लिए 1991 पर कॉल कर सकते है और शिकायत के लिए 198 पर कॉल कर सकते है. और शिकायत के लिए 199 पर कॉल कर सकते है. और जियो के ब्रॉडबैंड जियो फाइबर के लिए- 18008969999 पर कॉल कर सकते हैं.
Moto Z5 सामने आई बैटरी क्षमता, 23 फरवरी को हो सकता है लॉन्च
दिल्ली विधानसभा चुनाव में होगी पीएम मोदी की एंट्री, सोमवार को रैली को करेंगे सम्बोधित
रैंप वॉक पर करीना ने कार्तिक के साथ दिखाया जलवा, व्हाइट गाउन में बेबो ने उड़ाए होश