आज के इस दौर में युवाओं में लिव इन का क्रेज है. इसे लेकर लड़के-लड़कियां फायदे और नुकसान डिस्कस करते है. यदि आप लिव इन रिलेशन को अच्छा समझ रहे है और ऐसे ही किसी रिलेशन में जाना चाहते है. तब किसी भी फैसले पर जाने से पहले उसके नकारात्मक पहलुओं के बारे में जान ले. इस तरह के रिश्तो में सबसे बड़ा नुकसान यह है कि वह कभी भी टूट सकता है. यदि आपका पार्टनर आपके साथ पूरी तरह कमिटेड नहीं है तो वह लंबे समय तक इस रिश्ते को नहीं निभाएगा.
यदि आप लिव इन में आर्थिक रूप से सपोर्ट चाह रहे है तो थोड़ा संभल जाये. इस तरह की उम्मीदें रिश्तो पर भारी पड़ती है. लिव इन में रहने वाले कपल में पैसे को लेकर तनातनी होती है जो आगे जाकर रिश्तो में दरार का कारण बनती है. ऐसी खबरे भी हर रोज सुनने को मिलती है कि फायदा उठा कर वीडियो या MMS बना कर धमकी दे कर मनमाना काम करवाया जाता है. इस लिए सोच समझ कर लिव इन में जाने का फैसला करे. कुछ दिनों की दोस्ती को ध्यान में रखते हुए लिव इन में न जाये.
एक नजर भारतीय सभ्यता पर भी डाले, सामान्यतः परिवारों में इसे गलत माना जाता है. यदि आप भी परिवार से दूर होकर, घरवालों को बिना बताए लिव इन में रह रहे हैं तो यह आपके लिए माइनस प्वाइंट है. जब यह बात परिवार के सामने आएगी तब उनका विश्वास आप पर से उठ जायेगा. इसलिए बेहतर है कि कुछ दिनों की साझेदारी के बदले परिवार को चुने.
ये भी पढ़े
किसी लड़की को करने जा रहे है प्रपोज़, जान ले ये IMP बातें
जानिए क्या है फिरोजा रत्न पहनने के फायदे
इन चीजों को करने से पहुँच सकता है आपकी किडनी को नुकसान