जयपुर: राजस्थान के खेलमंत्री अशोक चांदना के एक बयान इस समय हलचल मचाई हुई है। मंत्री चांदना ने कहा कि 10 हजार रुपये में जूता भी नहीं मिलता है। लड़किया कहां से मिलेंगी। मंत्री चांदना ने इलाके में हो रही लड़कियों की खरीद फरोख्त से संबंधित सवाल पर मीडिया से कहा- चांदना- किस दुनिया में जीते हो, 10 हजार रुपये में तो जूता भी नहीं मिलता। लड़की कहां से मिलेगी? इस प्रकार को कोई मामला नहीं आया है सामने, यदि आएगा तो की जाएगी कार्रवाई।
अशोक चांदना के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है। पूर्व शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा- खेल मंत्री अशोक चांदना ने ग़ैर ज़िम्मेदारीपूर्ण बयान देकर बेटियों पर हो रहे अपराधों की तुलना जुतो से करते हुए ऐसा कहना कि 10 हज़ार में जूते तक नहीं मिलते इंसान कहाँ से मिलेगा, उनकी अमानवीय सोच का है परिचायक है। उल्लेखनीय है कि पिछले 4 नवंबर को भीलवाड़ा जिले की दो महिलाओं ने जिलाधिकारी से अपनी शिकायत में बताया था कि उसके ससुर और पति ने कर्ज चुकाने के लिए दो ननदों को दलालों को बेच दिया था।
आपको बता दें हाल ही में राजस्थान में लड़कियों की खरीद-फरोख्त से संबंधित मामला सामने आया था। तत्पश्चात, राष्ट्रीय महिला आयोग और अन्य एजेंसियां तहकीकात में जुट गई है। हालांकि, मुख्यमंत्री गहलोत ने इसे पुराना मामला बताया था। मंत्री अशोक चांदना के बयान के पश्चात् एक बार फिर राजस्थान की सियासत में आरोप-प्रत्यारोप का दौर आरम्भ हो गया है।
गुजरात-हिमाचल प्रदेश चुनाव को लेकर बढ़ी हलचल, यह पार्टी बनी सट्टेबाजों की पहली पसंद
किडनैपिंग के आरोपों के बीच नामांकन वापस लेने पहुंचे AAP उम्मीदवार