'पिओगे तो मरोगे', जहरीली शराब से मौत पर बोले CM नीतीश

'पिओगे तो मरोगे', जहरीली शराब से मौत पर बोले CM नीतीश
Share:

पटना: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर के बांक पंचायत से गुलालपुर में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया तथा जीविका दीदियों से संवाद किया। इस के चलते उन्होने कहा कि बिहार में शराबबंदी के बहुत अच्छे नतीजे प्राप्त हुए हैं। महिलाओं की मांग पर ही हमने बिहार में शराबबंदी लागू करवाई। पहले आदमी शराब पीकर घर पर झगड़ता था। तथा रूपये की बर्बादी होती थी। मगर शराबबंदी लागू होने के पश्चात् से अब 90 प्रतिशत लोग तो सुधर गए हैं। लेकिन 10 प्रतिशत पर मेहनत करना होता है। जहरीली शराब पीकर मर रहे है। नीतीश कुमार ने कहा कि जब जहरीली शराब पिओगे तो मरोगे ही। ये बहुत बुरी चीज है। 

मुख्यमंत्री नीतीश ने बांक पंचायत में जीविका दीदियों की तरफ से कंबल निर्माण इकाई का भी उद्घाटन किया साथ ही गांव को मिल की भी सौगात दी। इस मौके पर सीएम को देखने के लिए गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। सीएम सभी गांव के लोगों का अभिवादन करते हुए कहा कि जो भी समस्याएं हैं संबंधित अफसर को दें, उनका तुरंत समाधान किया जाएगा। मुंगेर में सीएम बिहार का पहला 233 करोड़ से निर्मित वानिकी कॉलेज को उद्घाटन करेंगे, तो जमालपुर प्रखंड में  मंगरा पोखर का मुआयना करते हुए वहां बगल में ही स्थित सिद्धि तालाब में मछली प्रोसेसिंग यूनिट को जीविका दीदियों को समर्पित करेंगे। इस मछली प्रोसेसिंग यूनिट से जीविका दीदी समूह मछली पालन कर आत्मनिर्भर बन सकेंगी।

वही इस अवसर पर सीएम के साथ मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह, विधायक प्रणव कुमार के अतिरिक्त कई विभाग के मंत्रियों, प्रधान सचिवों डीएम नवीन कुमार एवं अन्य अफसर उपस्थित थे। गुलालपुर पहुंचने के साथी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्कूली छात्राओं ने स्वागत गान का कर स्वागत किया सीएम के स्वागत को लेकर जिले के सभी अफसर तटस्थ नजर आए।

'RJD से JDU की क्या डील हुई है....', CM नीतीश से उपेंद्र कुशवाहा का सवाल

'इसके सामने काम नहीं करती सत्ता विरोधी लहर.', पीएम मोदी ने सांसदों को दिया जीत का मंत्र

VIDEO! BJP नेता पर भड़के लोग, बोले- 'तुम कांग्रेस से भी बदतर हो...'

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -