यदि आप नए साल में एक कार खरीदने का प्लान बनाकर बैठे हैं. तो हम आपको उन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो नए वर्ष पर आने वाली हैं. आप इन विकल्पों पर विचार कर सकते हैं. ताकि आप एक लेटस्ट टेक्नोलॉजी वाली कार का चयन कर सकते है.
मारुति लॉन्च करेगी दो कारें: घरेलू बाजार के लिए मारुति सुजुकी 2023 में दो नई SUV लॉन्च करने जा रही है. इन कारों को जनवरी 2023 में होने वाले ऑटो एक्सपो में लॉन्च किया जाने का अनुमान है. इन नई SUV कारों में YTB और 5-डोर जिम्नी लाइफस्टाइल SUV शामिल है. अनुमान के मुताबिक YTB एसयूवी कार को अप्रैल 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है और 5 डोर जिम्नी कार को 2023 के मध्य तक बिक्री शुरू होने जा रही है. HEARTECT प्लेटफॉर्म बेस्ड ये कारें (बलेनो क्रॉस या YTB मैनुअल) AMT यूनिट के साथ 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन से चलने वाले है.
टाटा भी लाएगी दो कारें: टाटा मोटर्स 2023 में Harrier और Safari SUVs का फेसलिफ्ट वर्जन भी पेश किया जाने वाला है. इसलिए उम्मीद की जा रही है, कंपनी इसके दोनों मॉडल्स को जनवरी में 2023 में होने जा रहे ऑटो एक्सपो में पेश करने वाली है. इसके नए मॉडल के डिजाइन और इंटीरियर में बदलाव देखने को मिल जाएगा. नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट एसयूवी कार को एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) से लैस किया जायेगा. जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल (ACC), ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन असिस्टेंट जैसी सुविधाओं के साथ एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने के लिए मिल रहा है.
नये साल में लॉन्च होने वाली अन्य कारों की लिस्ट-
टोयोटा एसयूवी कूपे
महिंद्रा थार 5 डोर
महिंद्रा एक्सयूवी400
हुंडई Ai3
हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
किआ सेल्टॉस फेसलिफ्ट
होंडा कॉम्पैक्ट एसयूवी