ऑफिस में सिर्फ काम करने से ही सब कुछ हासिल नहीं होता. अगर आपको नौकरी सही ढंग से करनी है और कुछ सीखना है, तो इसके लिए बॉस का ध्यान खींचना भी काफी हद तक जरूरी है. आपका बॉस ही आपको करियर की बारीकियां और जॉब से जुड़ी अहम चीजों के बारे में सिखाता है. लेकिन अगर बॉस से नहीं बनती है और आप चाहते हैं कि वह आपके काम को नोटिस करे, तो इसके लिए ये आसान टिप्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं...
अपना काम सही रखें: बॉस की नजरों में आने कि लिए स्वयं के काम को अव्वल दर्जे का रखना होगा. काम में किसी भी प्रकार की गलती न करे, एवं कार्य को सही रखना जरूरी है. आपका काम शत-प्रतिशत ठीक होता हैं, तो बॉस का फेवरेट बनने में आपको ज्यादा दिन नहीं लगेंगे.
हमेशा बॉस की बातो को सुने: हमेशा अपने कार्य क्षेत्र में उच्च पदाधिकारी और बॉस की बातों का सम्मान करे, वे जो कहे उसे पूरी निष्ठा के साथ सुने, और कार्य पूर्ण करे. बॉस टीम का ऐसा लीडर होता है, जिसे कंपनी संबंधित अहम फैसले लेने पड़ते है. अतः बॉस के फैसले को ससम्मान स्वीकारे.
भरोसा जीतना सीखें: आधुनिक युग में किसी भी व्यक्ति के लिए किसी भी व्यक्ति का दिल और भरोसा जीतना बड़ी महत्वपूर्ण बात होती हैं. अगर आप भी चाहते है कि आप अपने बॉस का भरोसा जीत पाएं तो आपको प्राप्त कार्य,और जिम्मेदारियों को बखूबी समय रहते पूरा करना होगा.
अरुणाचल प्रदेश के किस शहर में भारत का सबसे बड़ा मठ है?