नई दिल्लीः अर्जेन्टीना की फुटबॉल टीम को राहत की सांस मिली है, अब अगले साल होने वाले विश्व कप खेलने की इज्ज़त लियोनल मेस्सी को मिल गई है. ज्ञात हो आपको मेस्सी ने सहायक रैफरी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया था. जिसकी वजह से उन्हें चार मैचों तक के लिए प्रतिबंध कर दिया था.
बता दे आपको 24 मार्च चिली के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर के दौरान मेस्सी ने अपशब्द का प्रयोग किया था. जिसके चलते उन पर चार मैचों का प्रतिबंध लगा था. मैसी इसके चलते 28 मार्च को बोलिविया के खिलाफ मैच में नहीं खेले पाए थे.
वही हालही में फीफा ने कहा कि मार्च में मिली इस कड़ी सजा के समर्थन में पर्याप्त साक्ष्य मौजूद नहीं हैं. रूस में 2018 में होने वाले विश्व कप में क्वालीफाई करने की कोशिशों में जुटी अर्जेन्टीना को बार्सीलोना के इस 29 वर्षीय खिलाड़ी से काफी उम्मीदें हैं. इतना ही नहीं फीफा ने यह भी कहा कि उसकी अपील समिति ने मेस्सी की चुनौती के पक्ष में फैसला किया है और प्रतिबंध हटा दिया है. यह अपील इस फुटबालर की ओर से अर्जेन्टीना फुटबाल संघ ने दायर की थी.
मैच देखने आई बहन को ऋषभ पंत ने दिया कुछ ऐसा गिफ्ट
आज आमने - सामने होगी सनराइजर्स हैदराबाद और राइजिंग पुणे सुपरजायंट
टीम की नई जर्सी के विरोध में आया आरएसएस