इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल गोवा में मलयामी फिल्म 'एस दुर्गा' की स्क्रीनिंग पर जब से रोक लगी है तब से ही इस फिल्म को लेकर हो रहे विवाद अब तक जारी है. सोमवार को 6 बजे आईएफएफआई ने फिल्म की स्क्रीनिंग की. फिल्म की स्क्रीनिंग में 10 सदस्य जूरी मेंबर्स शामिल थे. आईएफएफआई ने फिल्म देखने के बाद सरकार को अपनी रिपोर्ट भी भेज दी है.
फिल्म देखने के बाद आईएफएफआई के चेयरपर्सन राहुल रावैल ने कहा कि, 'हम फिल्म 'एस दुर्गा' देख चुके हैं. ज्यूरी ने अपनी रिपोर्ट सूचना प्रसारण मंत्रालय को भेज दी है. वह अब इस पर फैसला लेगा कि फिल्म की स्क्रीनिंग होगी या नहीं.' आपको बता दे सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म 'एस दुर्गा' की स्क्रीनिंग पर रोक लगाकर इस फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्मो की सूची से बाहर कर दिया था. इसके बाद से ही कई विवाद शुरू हो गए थे. इतना ही नहीं इस विवाद के कारण आईएफएफआई से फिल्म निर्देशक 'सुजॉय घोष' ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था. एस दुर्गा के साथ-साथ मराठी फिल्म 'न्यूड' को भी सूची से हटाया गया था.
इसके बाद केरल हाई कोर्ट ने भी फिल्म एस दुर्गा को आईएफएफआई में दिखाए जाने के आदेश दिए थे. हाई कोर्ट के फैसले की तारीफ करते हुए फिल्म के निर्देशक सनल कुमार शशिधरन ने कहा भी था कि, 'अदालत का आदेश 'सिनेमा और लोकतंत्र' की जीत है. अदालत के इस फैसले का भारतीय पैनोरामा के कई ज्यूरी सदस्यों और केरल फिल्म इंडस्ट्री ने स्वागत किया है.'
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
अपने स्टंट खुद करना पसंद करता हूँ- विक्रम सिंह
चेहरा छुपाकर सफर कर रहा है ये मशहूर सेलिब्रिटी
अब कैमियो करते नजर आएँगे अभिषेक बच्चन