लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के जोन ए के आईजी ए सतीश गणेश सुबह लखनऊ के पुलिस कार्यालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण कार्य के दौरान उन्होंने 7 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन रोक दिया। उन्होंने एक महिला पुलिसकर्मचारी सहित 4 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। आईजी जोन लखनऊ ए सतीश गणेश डालीगंज पुलिस आॅफिस में पहुंचे। उनके पहुंचने की जानकारी लगते ही महकमे में हंगामा मच गया।
आईजी ने समय को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने एएसआई नेहा पांडे को देरी से पहुंचने के कारण निलंबित कर दिया तो दूसरी ओर सिविल ड्रेस में रहने और यूनिफाॅर्म नहीं होने के कारण कुछ पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की।
निलंबित कर्मचारियों में कांस्टेबल जय प्रकाश वर्मा, विजय कुमार जक, संजीव कुमार अभय सिंह को निलंबित कर दिया गया। गौरतलब है कि डालीगंज पुलिस आॅफिस में एसएसपी लखनऊ मंजिल सैनी, एसपी रूरल, एसपी प्रोटोकाॅल, सीओ बीकेटी समेत विभिन्न अधिकारियों के कार्यालय हैं।
उत्तर प्रदेश में जय श्रीराम के रिंगटोन पर भड़के लोग, युवक को जान से मारने की दी धमकी
आंजम खान का बूचड़खानो पर बयान कहा पूर्णरुप से बंद हो बूचड़खाने
अखिलेश चुने गए नेता विधान परिषद, नहीं पहुंचे शिवपाल यादव