भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार आईफा अवार्ड की तैयारियों में जोरो शोरों से जुटी हुई है.लेकिन, दुनिया के बड़े हिस्से में फैल चुके जानलेवा कोरोना वायरस का प्रभाव फिल्म उद्योग पर भी पड़ता नजर आ रहा है. 21 मार्च को भोपाल में व 27-29 मार्च को इंदौर में पहली बार आयोजित होने वाले इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवार्ड समारोह के रद्द होने की चर्चा बनी हुई है. दरअसल आईफा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए और राज्य सरकार से सलाह के पश्चात् ही कोई फैसला लिया जाएगा.
आप सभी को बता दे कि मध्य प्रदेश के इंदौर और भोपाल में आईफा अवार्ड को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रही थीं. आईफा अवॉर्ड में नामिनेट होने वाली फिल्मों का एलान कर दिया गया है. इसके साथ ही इसका इन्वीटेशन भी सामने आया था. वहीं, मध्य प्रदेश की कला और संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए तैयारियां की जा रही थीं. इस कार्यक्रम के लिए मध्य प्रदेश सरकार भी पूरी तरह से तैयार हो चुकी थी.
लेकिन, इस बीच देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसे मिलाकर अब तक देश में कुल 30 लोगों में वायरस की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें से तीन मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं, देश के अलग-अलग अस्पतालों में मरीज भर्ती हैं. दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 10 मरीजों का इलाज चल रहा है, इनमें दिल्ली और गाजियाबाद के एक-एक, आगरा से लाए गए छह और इटली के पर्यटकों के साथ रहने वाला ड्राइवर सम्मलित है. कोरोना वायरस के चलते आईफा अवार्ड समारोह की रद्द होने की सम्भावना बनी हुई है.
बोर्ड परीक्षाओं के लिए पटवारियों और लिपिकों की तैनाती पर किया विरोध
कुल्लू-लाहौल में ताजा बर्फबारी से सैलानी परेशान
महू में देश का पहला और दुनिया का दूसरा इन्फेंट्री म्यूजियम तैयार