आपको बता दें कि बीते 18 सितंबर को मायानगरी में आइफा अवॉर्ड 2019 हुए थे जिसका प्रसारण 20 अक्टूबर को टीवी पर हुआ. वहीं इस बार के आइफा में फिल्मी दुनिया के सितारों ने डांस से सभी को हैरान कर दिया लेकिन बच्चन परिवार और शाहरुख खान अवॉर्ड समारोह में नहीं नजर आए. वहीं आपने इस बार आयुष्मान ने भाई अपारशक्ति खुराना के साथ शो होस्ट किया और आखिर में सलमान खान के डांस ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस बार किस फिल्म ने सबसे ज्यादा अवॉर्ड अपने नाम किए और किसने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का अवॉर्ड जीता.
बेस्ट एक्टर- रणवीर सिंह
फिल्म- पद्मावत
बेस्ट एक्ट्रेस - आलिया भट्ट
फिल्म - राजी
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (फीमेल)- अदिति राव हैदरी
फिल्म- पद्मावत
बेस्ट सपोर्टिंग रोल (मेल)- विक्की कौशल
फिल्म - संजू
बेस्ट डेब्यू (फीमेल)- सारा अली खान
फिल्म - केदारनाथ
बेस्ट डेब्यू (मेल)- ईशान खट्टर
फिल्म- धड़क
स्पेशल अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस - दीपिका पादुकोण
फिल्म- चेन्नई एक्सप्रेस
आइफा बिग 20 अवॉर्ड फॉर बेस्ट डायरेक्टर- राजकुमार हिरानी
फिल्म - 3 इडियट्स
आइफा बिग 20 अवॉर्ड बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर - प्रीतम
फिल्म - ऐ दिल है मुश्किल
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- अमाल मलिक, गुरु रंधावा, रोचक कोहली, सौरभ-वैभव, हनी सिंह, जैक नाइट
फिल्म - सोनू की टीटू की स्वीटी
हिंदी सिनेमा का सबसे प्रमुख भारतीय डांस कोरियोग्राफर - सरोज खान
प्रसिद्ध कॉमेडियन- सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी
बेस्ट लिरिसिस्ट- अमिताभ भट्टाचार्य
फिल्म- धड़क
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल) - हर्षदीप कौर और विभा सर्राफ
गाना- दिलबरो (फिल्म-राजी)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल) - अरिजीत सिंह
गाना- ऐ वतन (फिल्म-राजी)
बेस्ट स्टोरी अवॉर्ड- श्रीराम राघवन, पूजा लधा सूर्ती, अरिजी बिस्वास, योगेश चंदेकर, हेमंत राव (फिल्म- अंधाधुन)
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड- जगदीप
गुरु रंधावा का नया गाना आउफिट हुआ रिलीज, यहाँ देखे वीडियों
सारा अली खान ने इन दो निर्देशकों के साथ काम को लेकर कही कई बड़ी बातें
जाह्नवी कपूर ने शेयर की क्यूट फोटो, फैंस को दिखा क्यूटनेस और हॉटनेस का जलवा