अहमदाबाद: गुजरात के लोथल से एक दुखद खबर सामने आई है। यहां IIT दिल्ली के कुछ छात्र प्राचीन सिंधु घाटी सभ्यता स्थल पर रिसर्च के लिए गए थे, किन्तु शोध के चलते अचानक मिट्टी धंसने से एक छात्रा की मौत हो गई तथा 3 अन्य घायल हो गए। मृतक छात्रा का नाम सुरभि वर्मा था, जो महज 23 वर्ष की थीं। यह घटना अहमदाबाद से लगभग 80 किलोमीटर दूर हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुर्घटना बुधवार को प्रातः 11 बजे के आसपास हुई। चार शोधकर्ताओं की एक टीम पैलियोक्लाइमेटोलॉजी (प्राचीन जलवायु) का अध्ययन करने के लिए वहां पहुंची थी।
अग्निशमन अफसर के अनुसार, शोधकर्ता जेसीबी मशीन से पंद्रह फीट खुदाई कर रहे थे। वे मृदा परीक्षण के लिए वहां आए थे तथा खोदे गए गड्ढे में गए थे। गड्ढे में तीन फीट तक पानी था, जिससे मिट्टी नरम हो गई और वह धंसने लगी, जिसके कारण शोधकर्ता मिट्टी के नीचे दब गए। अहमदाबाद (ग्रामीण) के एसपी ने बताया कि यह चार सदस्यीय टीम, जिसमें दो IIT दिल्ली और दो IIT गांधीनगर के थे, लोथल में हड़प्पा सभ्यता स्थल पर पुरातात्विक अवशेषों के पास मिट्टी के नमूने एकत्र करने के लिए आई थी। टीम के सदस्य खोदे गए 10 फीट गहरे गड्ढे में थे, तभी उसका एक हिस्सा ढह गया और वे मिट्टी के नीचे दब गए।
एसपी ने बताया कि IIT दिल्ली की शोधकर्ता सुरभि वर्मा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को बचा लिया गया तथा चिकित्सालय भेजा गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है। पुलिस को घटना स्थल पर पहुंचने में 15 मिनट का वक़्त लगा क्योंकि यह जगह थाने से काफी दूर थी। पुलिस ने बताया कि हम IIT दिल्ली की प्रोफेसर यामा दीक्षित को बचाने में सफल रहे, किन्तु उनकी हालत नाजुक थी। उन्हें पहले स्थानीय चिकित्सालय भेजा गया, फिर सांस लेने में समस्या के कारण उन्हें गांधीनगर के अपोलो हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। यामा दीक्षित IIT दिल्ली के सेंटर फॉर एटमॉस्फेरिक साइंसेज (CAS) में सहायक प्रोफेसर हैं तथा सुरभि वर्मा उनके निर्देशन में शोध कर रही थीं। टीम के अन्य सदस्य एसोसिएट प्रोफेसर वीएन प्रभाकर एवं सीनियर रिसर्च फेलो शिखा राय हैं, जो IIT गांधीनगर के पुरातत्व विज्ञान केंद्र से हैं।
दिल्ली में भीषण विस्फोट से मचा हड़कंप, दहशत में लोग, जांच में जुटी पुलिस
UK के वार्विक विश्वविद्यालय में गर्मजोशी से हुआ CM मोहन यादव का स्वागत
संसद में कांग्रेस लड़ेगी, सड़कों पर मुसलमान..! वक़्फ़ बचाने को 'चक्रव्यूह' तैयार, क्या करेगी सरकार?