नई दिल्ली : दुनिया की सबसे बड़ी फर्नीचर रिटेलर कंपनी आइकिया का भारत में आज से पहला स्टोर खुलने जा रहा है. आइकिया कंपनी स्वीडन की है. कंपनी ने अपना पहला स्टोर हैदराबाद में खोला है. यह स्टोर 13 एकड़ ज़मीन पर बनाया गया है. आइकिया कंपनी ने इसमें करीब 1000 करोड़ रुपये का निवेश किया है. बता दें कि IKEA एक मल्टीनेशनल कंपनी है जहां फर्नीचर से लेकर घर का पूरा साजों-सामान मिलता है.
शेयर बाज़ार में जारी है तेज़ी का दौर
इस स्टोर से आप एक हज़ार से ज़्यादा वस्तुएं बाजार से कम दाम पर खरीद सकते है. किचन के सामान और कुछ चीजें तो यहां आपको 200 रुपये से भी कम में मिल सकेंगी. कंपनी ने कहा कि वो भारत में किफायती सामान बेचने पर जोर दे रही है, इसी कारण उसके कुल 7,500 आइटम्स में से एक हजार से ज्यादा सामान 200 रुपये से भी कम में उपलब्ध कराए जाएंगे.
पेप्सिको से इंद्रा नूई देंगी इस्तीफा, जानिए कौन होगा नया सीईओ
आइकिया रिटेल इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटी बेत्जेल ने कहा कि भारत हमारे लिए महत्वपूर्ण बाजार है और हमारे पास यहां के लिए लम्बे समय की योजनाए हैं. कंपनी ने कहा कि उसकी योजना देश के 40 शहरों में स्टोर शुरू करने की है. साथ ही कहा इस स्टोर में काम करने वालो में ज्यादा संख्या महिलाओं की होगी.
ख़बरें और भी...
सेंसेक्स पहली बार 38,000 पर...