पाकिस्तान : पाकिस्तान जिम्बाब्वे के बीच पहले वनडे में पाकिस्तान के ओपनर और पाकिस्तान के पूर्व कप्ताम इंजमाम उल हक के भतीजे इमाम उल हक के शतक तथा लेग स्पिनर शादाब खान की शानदार गेंदबाजी से पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में यहां जिम्बाब्वे को 201 से करारी शिकस्त दी. इमाम का ये 5वें वनडे में दूसरा शतक है उन्होंने यहाँ 128 रन की पारी खेलते हुए वनडे में अपना सर्वाधिक स्कोर बनाया.
इससे पहले टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी के लिए निमंत्रित पाकिस्तानी टीम की ओर से इमाम और फखर ने पारी की शुरुआत की. पाक की तरफ से शानदार फॉर्म में चल रहे फखर जमां और इमाम ने उन्हे जबरदस्त शुरुआत दी. इन दोनों बल्लेबाज ने पहले विकेट के लिए 113 रन जोड़े हालांकि फखर अर्धशतक बनाने के बाद ज्यादा देर विकेट पर नहीं रुक पाए और 25वें ओवर में जब फखर जमां लियाम रोची ने अपने ही गेंद पर कैच किया.
इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम इसके जवाब में 35 ओवर में 107 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से रेयान मर्रे ने सर्वाधिक नाबाद 32 रन बनाए. शादाब ने 32 रन देकर चार जबकि उस्मान खान और फहीम अशरफ ने दो-दो विकेट लिए.
देखें VIDEO : पुरुष और महिला क्रिकेटर्स की सैलरी का यह राज नही जानते है आप ?
VIDEO : 21वीं सदी में जन्मी भारत की 'स्वर्णपरी' हिमा ने स्थापित किया नया कीर्तिमान
लॉर्ड्स के हीरो मोहम्मद कैफ ने कहा क्रिकेट को अलविदा