जाते-जाते जमकर बरसेगा मानसून, इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

जाते-जाते जमकर बरसेगा मानसून, इन राज्यों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
Share:

नई दिल्ली: देश के उत्तर और मध्य के अधिकतर हिस्सों से बारिश की गतिविधियां लगभग समाप्त हो चुकी हैं। इस महीने की शुरुआत में देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में भारी वर्षा हुई, मगर बीते कुछ दिनों से इसमें रुकावट आई है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगले तीन दिनों में मध्य भारत से दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं।

IMD ने बताया है कि इसके अलावा, पूर्वी भारत के राज्यों से भी मॉनसून की वापसी हो जाएगी और बारिश की गतिविधियां तक़रीबन खत्म हो जाएंगी। हालांकि, दक्षिण के राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और माहे में 14 से 18 अक्टूबर तक गरज के साथ भारी बारिश होगी। इसके साथ ही, दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक के हिस्सों में आज से 17 अक्टूबर तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। 

वहीं, कर्नाटक में 14 से 16 अक्टूबर, तेलंगाना और तटीय कर्नाटक में 14 और 15, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में 14, लक्षद्वीप में 18 अक्टूबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसके साथ ही, अंडमान और निकोबार में 15 से 18 अक्टूबर तक मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, उत्तर और मध्य भारत के लिए राहत की बात है कि यहां पर बारिश कि संभावना नहीं हैं।

Zoom को इंडियन आर्मी ने दी अंतिम बिदाई, कई अफसरों के साथ आर्मी डॉग्स भी रहे मौजूद

'शिवलिंग की कार्बन डेटिंग..', सुप्रीम कोर्ट जाएगा हिन्दू पक्ष

'चुनावी बॉन्ड से चंदा लेने की प्रक्रिया बिलकुल पारदर्शी..', सुप्रीम कोर्ट में बोला केंद्र

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -