गुवाहाटी: पूरे देश में समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code-UCC) को लेकर जारी बहस के बीच लाखों लोग इसे लेकर अपना सुझाव दे रहे हैं, वहीं इस पर राजनीति भी जमकर हो रही है. इसी बीच अब असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भी एक देश एक कानून लागू करने के लिए लाए जा रहे UCC को लेकर बयान दिया है. जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा है कि वो पहले से ही UCC के समर्थन में हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि राज्य में वो बहुविवाह (एक से अधिक शादियां) को तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करना चाहते हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुवाहाटी में मीडिया के साथ चर्चा करते हुए UCC का उल्लेख किया. जिसमें उन्होंने कहा कि, 'UCC का मामला संसद तय करेगा. राज्यों का भी उसमें योगदान रहेगा. UCC में कई मुद्दें हैं, विधि आयोग और संसदीय समिति उसकी समीक्षा कर रही है. हमने पहले ही कह दिया है कि हम UCC के समर्थन में हैं. असम में हम फ़ौरन बहुविवाह को प्रतिबंधित करना चाहते हैं.'
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि क्या कोई कांग्रेस का नेता अपनी बेटी ऐसे पुरुष को देगा जिसकी पहले से ही 2 पत्नियां हों? वो (कांग्रेस) मुसलमान महिलाओं का दुख नहीं समझ रहे हैं, वो बस मुसलमान पुरुषों के लिए काम करते हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में बहुविवाह को प्रतिबंधित करने को लेकर बिल पेश किया जाएगा. यदि किन्हीं कारणों से हम इस सत्र में ये बिल नहीं ला सके, तो जनवरी के विधानसभा सत्र में इसे लाया जाएगा.
अब 62 नहीं, बल्कि 65 की उम्र में रिटायर होंगे डॉक्टर, सीएम योगी ने कर दिया ऐलान, कारण भी बताया
इंडियन मुजाहिदीन के आतंकी दानिश -आफताब, इमरान- रहमान को 10 साल की जेल, NIA कोर्ट ने सुनाई सजा