बिना तराशे हीरों का आयात बढ़ा

बिना तराशे हीरों का आयात बढ़ा
Share:

 नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जनवरी की अवधि में बगैर तराशे हीरों के आयात में इजाफा होने की खबर है .यह जानकारी रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (जी.जे.ई.पी.सी.) ने देते हुए बताया कि हीरों का यह आयात 11.11 प्रतिशत बढ़कर 15.53 अरब डॉलर पर पहुंच गया है.

उल्लेखनीय है कि अप्रैल-जनवरी की अवधि में बगैर तराशे हीरों के आयात में 11.11 प्रतिशत की वृद्धि हुई ,जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह आंकड़ा 13.97 अरब डॉलर था. लेकिन तराशे और पालिश किए गए हीरों के आयात में गिरावट आई और यह 12.91 प्रतिशत घटकर 1.88 अरब डॉलर रह गया. पिछले साल यह 2.16 अरब डॉलर रहा था.

आपको बता दें कि जी.जे.ई.पी.सी के अनुसार वित्त वर्ष के पहले 10 माह में रत्न एवं आभूषणों के निर्यात में कमी आई है और यह 4.71 प्रतिशत घटकर 27.5 अरब डॉलर रह गया.ऐसा अमेरिका के अलावा अन्य प्रमुख बाजारों में सुस्ती के कारण हुआ है. वहीँ सोना बट्टी का आयात 18.2 प्रतिशत बढ़कर 4.37 अरब डॉलर रहा.  उल्लेखनीय है कि कच्चे हीरों को तराशने के मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है.

यह भी देखें

जानें, कैसे नीरव को भारत लाएगी सरकार

रोटोमैक ग्रुप के मालिक विक्रम कोठारी के घर छापा

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -